इस देश में बॉलीवुड फिल्मों से ज़्यादा टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के दीवाने हैं लोग !

    इस देश में टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के दीवाने हैं लोग !

    इस देश में बॉलीवुड फिल्मों से ज़्यादा टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के दीवाने हैं लोग !

    साल 2011 में आया बरुन सोबती और सनाया ईरानी का सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक रहा है। ख़ुशी कुमारी गुप्ता और अर्नव सिंह रायजादा की जोड़ी हो या अलग कांसेप्ट इस शो को खूब प्यार मिला। इस सीरियल की पॉपुलैरिटी कुछ ऐसी है कि भारत से बाहर कई देशों में इसे आज भी पसंद किया जा रहा है। तुर्की में तो ये सीरियल पिछले 4 सालों से नंबर 1 पर बना हुआ है।

    इस देश में बॉलीवुड फिल्मों से ज़्यादा टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के दीवाने हैं लोग !

    इस शो लो तुर्की में डब किया गया है और Bir Garip Ask नाम से कनाल 17 चैनल पर दोबारा दिखाया जा रहा है। ये शो पिछले करीब चार सालों से तुर्की का नंबर 1 शो बना हुआ है। इस बारे में बाद करे हुए चैनल के डिप्टी मैनेजेर यासिम ने बताया कि तुर्की में सिर्फ इस प्यार को क्या नाम दूं ही नहीं बल्कि उतरन, बालिका वधु, सरस्वतीचंद्र जैसे शो तुर्की की ऑडियंस को खूब पसंद आ रहे हैं। वैसे ये बहुत हैरान करने वाली है कि तुर्की में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल पॉपुलर हैं।

    इस देश में बॉलीवुड फिल्मों से ज़्यादा टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के दीवाने हैं लोग !

    बता दें, साल 2011 में आया ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ को काफी पसंद किया जाता रहा है। लेकिन बरुन के फ़िल्मी डेब्यू की वजह से इस शो को बंद करना पड़ा। बाद में इसका दूसरा और तीसरा सीजन भी लाया गया लेकिन वो इतना कमाल नहीं कर पाए। वैसे आज भी ऑडियंस ख़ुशी और अर्नव् को एक साथ देखना चाहती है।