बिग बॉस 13: आरती सिंह ने 'जिगर का टुकड़ा' नाम से सेव किया है करण सिंह ग्रोवर का नंबर!
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
‘कसौटी जिंदगी की’ के एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह की बॉन्डिंग काफी क्लोज़ है और अब तो इन दोनों के फैन्स को भी ये बात पता है। करण ने आरती को बिग बॉस के घर में पहनने के लिए एक जैकेट भी दिया है और कहा है कि जब भी वो घर में परेशान हों या खोई हुई महसूस करें तो इस जैकेट को पहनें। आरती की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर से बाहर निकल चुके कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला से करण के बारे में बात कर रही हैं। इस वीडियो में आरती करण के लिए मैसेज देती नज़र आ रही हैं।
वीडियो में तहसीन ने आरती को करण की याद दिलाई। इसके बाद आरती ने कहा कि करण बहुत शानदार इंसान हैं और उन्होंने करण का नंबर फोन में ‘जिगर का टुकड़ा’ नाम से सेव कर रखा है। आरती ने अपने मैसेज में बिग बॉस से कहा कि वो करण को बताएं कि वो घर में उन्हें बहुत मिस करती हैं।
इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था: ‘डिअर करण, आपके जैसा कोई भी और इंसान नहीं है। एक दोस्त जो बहुत, बहुत कीमती है... आप एक सच्चे दोस्त हो जो तब आता है जब बाकी दुनिया छोड़ कर जाने लगती है। आप वो एक आदमी हैं जिसने हमेशा मुझे उंचा उठाया है। आप असलियत में एक सच्चे दोस्त हैं #Jigarkatukda।’ करण ने भी इस वीडियो को शेयर किया और अपने फैन्स से आरती को वोट करने की अपील की।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Mardaani 2 रिव्यू
मर्दानी वर्ड के साथ दिक्कत ये है कि यहां एक महिला की सारी अचीवमेंट उसी पैमाने पर नापी जाती है जिसमे... और देखें
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें