माहिरा शर्मा को नहीं मिला था मोस्ट फैशनेबल का अवार्ड, नकली सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप

    माहिरा शर्मा पर नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का आरोप

    माहिरा शर्मा को नहीं मिला था मोस्ट फैशनेबल का अवार्ड, नकली सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप

    बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा से दोस्ती के चलते माहिरा शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक बार फिर उनका नाम न्यूज़ में हैं लेकिन बिग बॉस की वजह से नहीं, बल्कि नकली सर्टिफिकेट बनाने की वजह से। दरअसल, पिछले दिनों माहिरा ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर खुद को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल (DPIFF) अवॉर्ड मिलने की तस्वीर शेयर की थी। सर्टिफिकेट पर माहिरा का नाम भी लिखा हुआ था। माहिरा ने बताया था कि उन्हें 'मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13' के लिए यह सर्टिफिकेट मिला है। अब इसी सर्टिफिकेट को DPIFF ने नकली बताया है।

    DPIFF ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए माहिरा पर नकली सर्ट‍िफिकेट बनाने का आरोप लगाया है। DPIFF की टीम ने कहा है कि किसी भी टीम मेंबर ने माहिरा को यह सर्ट‍िफिकेट नहीं दिया है। माहिरा ने नकली सर्टिफिकेट बनवाया है। उन्हें 2 दिन के अंदर सार्वजनिक तैर पर माफ़ी मांगनी होगी नहीं तो कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।

    माहिरा शर्मा को नहीं मिला था मोस्ट फैशनेबल का अवार्ड, नकली सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप

    बता दें, बिग बॉस के दौरान माहिरा का नाम पारस के साथ जोड़ा गया था। हालांकि बाहर आने के बाद उन्होंने पारस को अपना अच्छा दोस्त बताया। वहीं माहिरा आलिया भट्ट के ऑउटफिट को कप्य करने के लिए भी ट्रोल हो चुकी हैं। अब देखना होगा नकली सर्टिफिकेट के आरोपों पर उनका क्या कहना होगा।