बिग बॉस 13 हाईलाइट वीकेंड का वार: सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ की भयंकर लड़ाई, रोहित शेट्टी ने फिर करवाई दोस्ती!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 में 28 दिसंबर का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा जैसा क इस पूरे जीसन से उम्मीद की जा रही है। शहनाज़ गिल इस समय घर की कैप्टन हैं और उनकी हाल ही में विष आदित्य सिंह से काफी बड़ी बहस हुई थी। हालानी ताज़ा एपिसोड में जो हुआ उसके आगे शहनाज़ और विशाल की बहस तो कुछ भी नहीं। इस एपिसोड में घर के दो सबसे चर्चित सदस्यों, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीच एक बार फिर से लड़ाई हो गई। ‘सिंघम’ और ‘सिम्बा’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने घर में एंट्री ली और सिद्धार्थ और आसिम में थोड़ी शान्ति बनाने के कोशिश की। आइए आपको बताते हैं बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड की पूरी हाईलाइट:
1. सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई

आसिम रियाज़ की टॉयलेट न साफ़ करने की आदत घर में काफी बवाल करवा रही है और इस बात को सबसे पहले विशाल आदित्य सिंह ने सामने रखा, जिनकी इस वजह से शहनाज़ से बहस भी हो गई। शहनाज़ ने आसिम को कहा कि बतौर कैप्टन उन्होंने जो काम दिया है वो करना पड़ेगा, मगर वो मना कर रहे हैं। इसपर आसिम ने कहा कि शहनाज़ को सिद्धार्थ को भी कुछ काम देना चाहिए। अपना नाम सुनकर सिद्धार्थ लड़ाई में कूद पड़े और फिर सिद्धार्थ-आसिम में बात काफी बढ़ गई। आसिम ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया कि वो उनके परिवार को गाली देते हिं और इस लड़ाई में रश्मि आसिम की तरफ हो गयीं। सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस ने इन दोनों को एक दूसरे से दूर रहने को कह दिया।
2. पारस और अरहान की लड़ाई

दिन की शुरुआत में पारस और अरहान ब्रेकफास्ट को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। पारस ने अरहान को ब्रेकफास्ट बनाने का ऑर्डर दिया था, जिसपर अरहान ने कहा कि वो घरवालों के देर से उठने पर बिल्कुल भी ज़िम्मेदार नहीं है। पारस ने कहा कि घर में लोगों को कैसे छोटी-छोटी बातों से प्रॉब्लम है, जैसे कि दो परांठे बनाने से।
3. रोहित शेट्टी की एंट्री

इसके बाद घर में कुछ हलके मोमेंट्स आए और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने घर में एंट्री ली। उन्होंने आते ही सिद्धार्थ और आसिम को समझाना शुरू किया कि एक वक़्त वो कितने अच्छे दोस्त थे और पूछा कि अब वो इतना क्यों लड़ रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ये सब स्क्रीन पर अच्छा नहीं लगता और आसिम को समझाया कि बिग बॉस में सिद्धार्थ जो किसी तरह का फेवर नहीं किया जा रहा है। रहित ने सिद्धार्थ को समझाया कि घर के बाहर भी उनकी एक रेपुटेशन है और कुछ भी ऐसा नहीं हो न चाहिए कि बच्चे और महिलाएं शो देखना बंद कर दें।
4. सैंटा क्लॉस गेम
रोहित ने घरवालों के साथ सैंटा क्लॉस गेम खेली। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ गिफ्ट हैं और गेम जीतने वाले लोगों को वो गिफ्ट देंगे और साथ ही ये भी कि ये गिफ्ट सभी सदस्यों के घरवालों की तरफ से भेजे गए हैं। उन्होंने घरवालों को दो टीम्स- सिम्बा और सिंघम में बांटा और इसके बाद घर में डांस और म्यूजिक की मस्ती हुई।
5. सिद्धार्थ और आसिम का पैच अप

गेम के बाद सभी घरवालों को रोहित ने उनके गिफ्ट दिए, सिद्धार्थ और आसिम के घरवालों ने उनके लिए फैमिली पिक्चर्स भेजे थे, जो ये गिफ्ट देखकर बहुत इमोशनल हो गए। आसिम चलकर सिद्धार्थ के पास गए और उन्हें अपने परिवार की फोटो दिखाई। सिद्धार्थ को फोटो के साथ एक और चीज़ मिली थी, उनकी मम्मी के हाथ का लिखा हुआ एक नोट, जिसे पढ़कर वो रोने लग गए। शहनाज़ उन्हें रोता देखकर काफी हैरान थीं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें