बिग बॉस 13: आसिम के परिवार ने किया इनकार तो हिमांशी खुराना नहीं करेंगी डेट, कहा- मैं वैसी लड़की नहीं हूं!

    बिग बॉस 13: हिमांशी खुराना ने कहा- मैं वैसी लड़की नहीं हूं!

    बिग बॉस 13: आसिम के परिवार ने किया इनकार तो हिमांशी खुराना नहीं करेंगी डेट, कहा- मैं वैसी लड़की नहीं हूं!

    बिग बॉस 13 के सबसे बड़े ट्विस्ट में से एक है आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना की लव-स्टोरी। अब तक तो आपको भी यकीन हो गया होगा कि इनकी कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी से कम इंटरेस्टिंग और टेढ़ी-मेढ़ी नहीं है। जहाँ पहले हिमांशी और आसिम का रोमांस ही चर्चा में था, वहीँ अब इनका रिश्ता विवादों में पड़ गया है क्योंकि कथित तौर से बिग बॉस के घर के बाहर भी आसिम रियाज़ की एक गर्लफ्रेंड है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि आसिम पर परिवार उनके और हिमांशी के डेट करने के खिलाफ है। दूसरी तरफ, बिग बॉस 13 में आसिम का कनेक्शन बनकर जाने के बाद हिमांशी खुराना वापिस आ गयी हैं और उन्होंने आसिम की कथित गर्लफ्रेंड और उनके परिवार के बारे में सब सवालों पर खुलकर बात की है। 

    हिमांशी ने कहा है कि उन्हें आसिम और श्रुति तुली के डेट करने के बारे में पता था और कहा कि उन्हें ये भरोसा दिलाया गया है कि अब ये सब ख़त्म हो चुका है। आपको बता दें कि श्रुति पहले ही आसिम से रिलेशनशिप में होने की बात से इनकार कर चुकी हैं, तो इससे काफी कुछ सुलझ जाता है। आसिम के पिटा और भाई उमर के, इस रिलेशनशिप के खिलाफ होने के बारे में हिमांशी ने कहा कि शो ख़त्म होने में बस 2 हफ्ते बचे हैं और वो आसिम के बाहर आने का इंतज़ार कर रही हैं। उसके बाद ही वो सब बैठकर इस रिश्ते का भविष्य तय करेंगे।

    आसिम के परिवार से मंजूरी न मिलने के बारे में हिमांशी ने कहा, ‘तो मैं आगे नहीं जाउंगी। मैंने आसिम को बता दिया है कि कुछ तो गड़बड़ है और शायद उनका परिवार मेरे से खुश नहीं है। उमर अभी भी श्रुति तुली को सपोर्ट करते हिं और उनके ट्वीट शेयर करते रहते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने मेरे बारे में कुछ नहीं ट्वीट किया है। तो, अगर वो इस रिलेशनशिप के खिलाफ हैं तो मैं नहीं चाहती कि दो भाइयों में लड़ाई हो।’ हिमांशी ने कहा कि उनकी मम्मी को ये मंज़ूर है मगर अगर आसिम का परिवार मंजूरी नहीं देता है तो वो पीछे हट जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं वैसी लडकी नहीं हूं। मेरे लिए फैमिली अप्रूवल ज़रूरी है। कोई एक्सेप्ट करे तो ख़ुशी से करे, वरना ठीक है!’