बिग बॉस 13: सलमान खान के शो में इन 4 लोगों की एंट्री हुई पक्की !

    बिग बॉस 13: सलमान खान के शो में इन 4 लोगों की एंट्री हुई पक्की

    बिग बॉस 13: सलमान खान के शो में इन 4 लोगों की एंट्री हुई पक्की !

    टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के शुरू होने का वक़्त ऑलमोस्ट आ गया है और शो का हिस्सा बनने वाले सेलेब्स के नामों को लेकर इन्टरनेट कई अलग-अलग खबरों से भरा पड़ा है। लेकिन हम सब ये जानते हैं कि ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट को लेकर ये सस्पेंस हमेशा शो शुरू होने से 2 दिन पहले ही ख़त्म होता है।

    2 दिन पहले शो की तरफ से ही कंटेस्टेंट के नाम आना शुरू होते हैं। लेकिन इस बार शो की तरफ से मामला ज़रा सा लूज़ हुआ और हमने 4 ऐसे नामों की खबर लगा ली जिनका घर में आना पक्का है। वैसे शो में आने के लिए इन नामों की चर्चा हर तरफ थी लेकिन इस बारे में कोई कन्फर्म खबर किसी के पास नहीं थी। आपको फिर से याद दिला दें, हम उन 4 नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ‘बिग बॉस 13’ में आना कन्फर्म हो चुका है।

    हमारे सूत्र ने बताया, ‘शो के कंटेस्टेंट के नाम बहुत छुपाकर रखे जाते हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर ज़ाहिर नहीं किया जाता। हालांकि ये उन कंटेस्टेंट के नाम हैं जिनका ‘बिग बॉस 13’ में आना 98% तय हो चुका है। ये कोई संभावित लिस्ट नहीं है। शो के लिए इन लोगों से बात की गई और इन्होने ‘हाँ’ में जवाब दिया।’ तो आप ये 4 नाम जानना चाहते हैं?

    सूत्र ने आगे बताया, ‘शो में हिस्सा लेने वाले 4 कन्फर्म सेलेब्स के नाम हैं— 1. कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव, 2. CID वाले दयानंद शेट्टी, 3. गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी, 4. बॉक्सर विजेंदर सिंह।

    इन चारों लोगों का ‘बिग बॉस’ में आना पक्का है। अब इन नामों की बात करें तो, चारों के भूतकाल में काफी भूत पड़े हैं। और अब इन चारों को अपनी कहानी पब्लिक के सामने रखने का मौक़ा मिलेगा और इसी बहाने जनता के लिए गप्पबाजी और मज़े मौक़ा मिलेगा! 

    देवोलीना भट्टाचार्जी 

    देवोलीना को हीरा व्यापारी राजेश्वर उडानी के मर्डर के सिलसिले में पछताछ के लिए बुलाया गया था। टीवी की संस्कारी ‘गोपी बहू’ को फ़ोटोज़ में क्लीवेज के चलते बहुत ज़बरदस्त ट्रोल भी किया गया था। 

    राजपाल यादव

    फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी के लिए खूब नाम कमा चुकी राजपाल यादव को लोन न चुका पाने के मामले में, 7 अलग-अलग केस में, दिल्ली की एक अदालत ने 6 महीने कैद की सज़ा सुनाई थी। हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गयी थी और उन्हें हर केस में 1.60 करोड़ का फाइन भरने को कहा गया था।

    विजेंदर सिंह

    बॉक्सिंग चैम्प विजेंदर सिंह उस समय विवादों में आ गए थे जब उनपर हीरोइन लेने का आरोप लगा। खुद पर आरोप लगने के बाद लगभग 1 महीने तक विजेंदर लापता थे। जब वो सरेंडर करने के लिए NADA के सामने आए तो पुलिस ने उनके करीबी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो ड्रग डीलर अनूप सिंह कहलों से भी काफी नज़दीक थे। इससे दोनों बॉक्सरों के जीवन पर काफी असर पड़ा था। 

    दयानंद शेट्टी

    इस लिस्ट में एकमात्र बिना बवाल के आदमी हैं दयानंद यानी CID के दया। वो कभी किसी विवाद में पड़े लेकिन टीवी पर वो कई शोज़ में काम कर चुके हैं। हालांकि इनके करियर को इन रियलिटी शोज़ से कोई फायदा नहीं हुआ और जैसा कि हम सब जानते हैं, डूबते करियर वाले लोगों के बचने के लिए ‘बिग बॉस’ अच्छी जगह है।