बिग बॉस 14: अक्षय की फिल्म सौगंध से डेब्यू करने वालीं शांतिप्रिया बनेंगी सलमान के शो का हिस्सा?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
वैसे अब कुछ ही महीने जब बिग बॉस अपने 14वें सीजन के साथ वापसी करेगा। हालांकि कोरोना की वजह से इसमें कुछ देरी हो सकती है। इस बार शो की थीम भी सोशल डिस्टेंसिंग पर होगी। शो के बारे में अभी से तमाम अपडेट्स सामने आने लगे हैं। कुछ नए कंटेस्टेंट्स के नामों की एक लिस्ट भी तैयार होती जा रही है।
इसी लिस्ट में नया नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शांतिप्रिया का है। शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी। नवभारत टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बिग बॉस पसंद है और वो इसमें आना पसंद करेंगी। हालांकि उन्होंने अभी इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है और न ही मेकर्स ने।

शांतिप्रिया ने सौगंध के बाद मिथुन के साथ भी कई हिट फिल्में दी थी। उन्होंने फूल और अंगार, मेरे सजना साथ निभाना और मेहरबान में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने साल 2002 में आए सीरीयल आर्यमान में मुकेश खन्ना के अपोजिट भी काम किया था।
वहीं बिग बॉस 14 की बात करें तो अब तक भाभी जी घर पर हैं की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे, हमारी बहू सिल्क एक्टर जान खान, पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी और बड़े अच्छे लगते हैं की एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम नए सीजन के कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें