बिग बॉस 14: पवित्र पुनिया के पति ने बोले- अलग रह रहे हैं लेकिन तलाक नहीं हुआ
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस के घर में पवित्र पुनिया का सफर खत्म हो चुका है। उनका निकलना उनके फैंस के लिए शॉक से कम नहीं था क्योंकि वो एक मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं। अब वो घर से बाहर हैं तो फिर एक बार सुर्खियो मे हैं। उनके कथित पति ने अब बताया है कि वो पवित्र से अलग जरूर रह रहे हैं लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ और अगर पवित्र को एजाज के साथ रहना है तो पहले उनसे तलाक लेना होगा।
पवित्र ने एक बार कविता को बताया भी था कि उनकी साल 2015 में उनके बॉयफ्रेंड से सगाई हुई थी। लेकिन तीन साल बाद ब्रेकअप हो गया था। पवित्र ने बताया कि शो में आने से पहले वो उनसे मिली भी थीं।
View this post on Instagram
पवित्र के कथित पति सुमित महेश्वरी ने फीफाफूज के राहुल भोज को अपने और पवित्र के शादीशुदा होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पवित्र ने उन्हें 4 बार धोखा दिया। शादी में रहते हुए वो पारस छाबड़ा के साथ रिलेशन मे थीं, फिर प्रतीक सहजपाल और बाकी सेलेब्स के साथ। हालांकि उनका कहना था कि उन्होंने हर बार पवित्र को माफ किया है। सुमित ने ये भी कहा कि उनको लगता है कि पवित्र ने शो में एजाज खान का इस्तेमाल किया।
वैसे पवित्र की पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में रहने की खबरें आई थीं वहीं पारस ने भी ये दावा किया था कि वो जब पवित्र के साथ थे तो उन्हें उनके शादीशुदा होने के बारे में कुछ नहीं पता था। अब जब पवित्र घर से बाहर आ गई हैं तो उम्मीद है कि वो भी खुलकर इस मुद्दे पर कुछ जरूर बोलेंगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें