बिग बॉस 14 प्रोमो: राखी को बुली करने के लिए राहुल और अली को पड़ी सलमान से झाड़!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
निक्की तंबोली के सबसे पहले फ़िनाले में पहुँचने के बाद, बिग बॉस ने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी अपने लिए फ़िनाले में एक सीट बुक करने का मौका दिया। ये ऑफर बिग बॉस ने सिर्फ राखी सावंत, अली गोनी और राहुल वैद्य को ही दिया क्योंकि एजाज खान की प्रॉक्सी देवोलीना को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है, बतौर सज़ा! कंटेस्टेंट्स को शो में नॉमिनेशन से बचने के लिए प्राइज़ मनी से कुछ हिस्सा कुर्बान करने के लिए कहा गया। राखी सावंत प्राइज़ मनी में से 14 लाख कुर्बान करने के बाद शो की दूसरी फाइनलिस्ट बन गईं। अली और राहुल को राखी की ये हरकत बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होने राखी को कोसना शुरू कर दिया।
View this post on Instagram
अब आज रात के वीकेंड का वार सुपरस्टार के साथ एपिसोड में सलमान खान इस राहुल और अली की क्लास लेते नज़र आएंगे। सलमान के सामने जब राहुल, राखी पर चीखेंगे तो उन्हें भी सबक सिखाया जाएगा। बल्कि सलमान राखी के फैसले की तारीफ करते दिखेंगे और यह भी कहेंगे कि बाकियों की तरह राखी का भी प्राइज़ मनी पर बराबर हक़ है, क्योंकि वो भी इस सीजन की विनर हो सकती हैं।
View this post on Instagram
इस बीच निक्की और देवोलीना ने माना कि राखी ने अपने लिए बहुत सही फैसला लिया।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें