बिग बॉस 14 अपडेट 19 जनवरी: राशन के लिए आपस में हो रही है टक्कर; फिर भिड़े रूबीना और राहुल!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 में नियम तोड़ने वालों को सज़ा देने के लिए बिग बॉस ने उनसे सारा राशन छीन लिया है और फिलहाल के लिए घर के सभी कैप्टेनसी और इम्यूनिटी टास्क होल्ड पर डाल दिए गए हैं। अब घर में लड़ाई फिलहाल आगे बढ्ने की बजाय राशन पाने के हो गई है। आइए आपको बताते हैं बिग बॉस 14 के ताज़ा एपिसोड की हाईलाइट्स:
दो टीमों में बंटे कंटेस्टेंट्स
अभिनव, राखी, देवोलीना और विकास को रूबीना की रेड टीम में रखा गया। राहुल की येलो टीम में आए अली, निक्की, सोनाली और आर्शी। दोनों टीमों को घर के बाहर गार्डन एरिया में छोड़ दिया गया है और सारी एमेनिटीज़ घर के अंदर बंद कर दी गई हैं। जो टीम ज़्यादा देर तक बाहर रहेगी वो जीतेगी और उसे बीबी मॉल से राशन लेने का मौका मिलेगा।
View this post on Instagram
देवोलेना और विकास का अपना ट्विस्ट
दोनों ने तय किया कि वो दूसरी टीम के सदस्यों की चीज़ें चुराएँगे ताकि उन्हें घर के अंदर जाना पड़े और उनकी टीम के पॉइंट्स कटें। देवोलीना ने बताया कि उन्होने सोनाली के फूड आइटम पहले ही चुरा लिए। सोनाली के सरवाइवल किट राहुल ने खोजी और उन्हें बता भी दिया कि ये किसने चुराई थी।
आर्शी और अली का बाथरूम प्लान
दोनों ने गार्डन एरिया के बाथरूम को अपने कब्जे में ले लिया ताकि दूसरी टीम इस्तेमाल न कर सके और उन्हें घर घर के अंदर जाना पड़े। निक्की, अभिनव, रूबीना, राखी सभी को ये अनफेयर लगा, लेकिन आर्शी ने इस एपिसोड का अधिकतर हिस्सा बाथरूम में बैठे हुए बिताया, देवोलीना और विकास भी बाहर ही बैठे रहे कि आर्शी के निकलते ही वो बाथरूम अपने कब्जे में ले लें।
View this post on Instagram
निक्की ने तोड़ा रूल घर में मारी एंट्री
निक्की ने अपनी टीम से कहा कि उन्हें वाशरूम यूज़ करना है और अगर आर्शी बाहर नहीं आतीं तो उन्हें घर के अंदर जाना पड़ेगा, जो टीम के लिए सही नहीं होगा। आखिरकार निक्की अंदर गईं और साथ में रूबीना भी उनके पॉइंट्स गिनने के लिए गईं। राहुल ने भी राखी को अंदर जाने के लिए राज़ी कर दिया और उन्हें रूम फ्रेशनर छिड़कने के लेई कह दिया ताकि एक पॉइंट कट जाए।
View this post on Instagram
अभिनव-रूबीना से राहुल की गर्मागर्मी
आखिरकार जब रेड टीम के हाथ बाथरूम लगा और अभिनव रखवाली करने बैठ गए तो राहुल उन्हें जैस्मिन को न बचाने के लिए ताने देने लगे और बोल बैठे- तू तेरी बीवी का नहीं हो सका, तू किसी और का क्या होगा। इस पर रूबीना ने उन्हें कसकर झाड़ दिया और एक समय तो चीज़ें फ़िज़िकल होने लगीं जब अभिनव ने बीचबचाव किया। बहस के बीच में रूबीना फिसल गईं और उनका हाथ राहुल को टच हुआ जिसपे अली ने कहा कि वो राहुल को धक्का न दें।
अब आज के एपिसोड में देखते हैं कि राशन की लड़ाई का अंत क्या होता है!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें