बिग बॉस 14 अपडेट 26 दिसंबर: राहुल वैद्य की सलमान से बहस, आर्शी ने कहा विकास से नहीं करेंगी लड़ाई!

    बिग बॉस 14 अपडेट 26 दिसंबर: राहुल वैद्य की सलमान से बहस

    बिग बॉस 14 अपडेट 26 दिसंबर: राहुल वैद्य की सलमान से बहस, आर्शी ने कहा विकास से नहीं करेंगी लड़ाई!

    बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार की शुरुआत एक बार फिर कंटेस्टेंट्स को सलमान की झाड़ पड़ने से हुई। सलमान ने सभी को अपने लिए खेलने और इतले के लिए लड़के की कोशिश न करने के लिए फटकार लगाई। इस बार एपिसोड की शुरुआत रूबीना के शो से हुईऔर उन्होने घरवालों को के लिए गाने बजाए। आइए बताते हैं बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड के अपडेट्स:

    सलमान ने की आर्शी की तारीफ

    सलमान ने कहा कि सभी कंटेस्टेंट्स ने हालिया कैप्टेनसी टास्क में बहुत अच्छा परफॉर्म किया। उन्होने कहा कि आर्शी खान और निक्की तंबोली ने अपने दिमाग का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया। उन्होने आर्शी से पूछा, उन्हें क्यों लगता है कि सबने उन्हें विकास के खिलाफ खड़ा किया।

    विकास और आर्शी ने दूर की अपनी लड़ाई

    आर्शी और विकास ने हग कर के एक दूसरे से लड़ाई खत्म की और आर्शी ने खा कि अब वो कभी दोबारा विकास से नहीं लड़ेंगी।

    कॉलर की बात से लगी आग

    कॉलर ऑफ द वीक ने भिनव से सवाल करते हुए पूछा कि उन्होने ऐसा क्यों कहा कि अगर घर में अली नहीं होते तो राहुल वैद्य कुछ भी नहीं होते। अभिनव ने कहा कि राहुल ने ही कहा था, अगर घर में अली नहीं होते तो वो शो छोड़ चुके होते। इस सवाल से राहुल को चोट पहुँचीं

    राहुल की सलमान से नाराजगी

    राहुल ने सलमान को भी कहा कि उनका बार-बार ये कहना कि राहुल भाग गए थे, उन्हें बहुत बुरा लगता है। सलमान ने कहा कि ये तो सच है। उन्होने कहा कि राहुल ने शो से बचकर भागने की कोशिश की और इसके लिए उन्होने अपनी मां का नाम लिया। ये उनका एक कमजोर मोमेंट था जिससे बचा जा सकता था।

    सलमान ने राहुल को सुनाई खरी-खरी

    राहुल ने कुछ देर बाद फिर सवाल किया कि अगर उन्हें भगोड़ा कहा जाना था तो फिर उन्हें शो में वापिस क्यों बुलाया गया था? इसके जवाब में राहुल पर भड़कते हुए सलमान ने कहा कि उनके आगे किसी ने शो में वापसी के लिए हाथ नहीं जोड़े थे। सलमान ने कहा कि वो बस इतना कह रहे हैं कि ये शो राहुल के लिए अच्छा कर रहा है।

    अली की राहुल को सलाह

    अली ने राहुल को कहा कि उन्हें सलमान से ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी और एक बार उनसे इस बारे में बात करनी चाहिए थी।