बिग बॉस 14 एक महीने की देरी से होगा शुरू, कंटेस्टेंट का घर में जाने से पहले होगा कोरोना टेस्ट

    बिग बॉस 14 एक महीने की देरी से होगा शुरू

    बिग बॉस 14 एक महीने की देरी से होगा शुरू, कंटेस्टेंट का घर में जाने से पहले होगा कोरोना टेस्ट

    बिग बॉस 14 के लिए फैंस काफी बेकरार हैं, क्योंकि सीजन 13 जबरदस्त हिट रहा था। इसलिए सलमान खान को एक बार फिर से शो होस्ट करते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ये इंतजार कोरोना की वजह से थोड़ा और बढ़ गया है। जो शो अमूमन सितंबर के आखिर या अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होता था अब वो अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा। वहीं खबर ये भी है कि मेकर्स ने ऑनलाइन आडिशन्स लेने भी शुरू कर दिए हैं।

    मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार जंगल की थीम होगी। 30 कंटेस्टेंट शॉर्टलिस्ट होंगे और उसमें से 16 अंदर भेजे जाएंगे। इन 16 में भी 13 सेलेब्स होंगे और 3 कॉमनर्स। जबकि सीजन 13 में एक भी कॉमनर्स नहीं था। शूटिंग की सभी गाइडलाइन्स को माना जाएगा और कोविड 19 के टेस्ट के बाद ही कंटेस्टेंट घर के अंदर जा पाएंगे। इस बार बिग बॉस का सेट भी फिल्म सिटी में ही बनेगा। घर में टास्क के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान तो रखा ही जाएगा। इसके अलावा मेकर्स घर के अंदर बराबर सेनीटाइजेशन करवाएंगे।

    बिग बॉस के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। शुभांगी अत्रे, शांतिप्रिया, अकांक्षा पुरी समेत कुछ सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है।