बिग बॉस 14 विनर रूबीना दिलैक अपने गाँव की भलाई के लिए खर्च करेंगी शो से जीते 36 लाख!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री लेने वालीं एक्ट्रेस रूबीना दिलैक, इस शो की सबसे पॉपुलर और जानी-पहचानीं कंटेस्टेंट रहीं। जहां बहुत से लोगों को शुरू से विश्वास था कि रूबीना ही शो जीतने वाली हैं, वहीं बहुतों को लगता था कि इस शो को जीतने के हिसाब से रूबीना थोड़ी सी ज़्यादा शालीन हैं। हालांकि रूबीना इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरीं और आखिर में उन्होने राहुल वैद्य और बेस्ट फ्रेंड निक्की तंबोली को हराकर शो की ट्रॉफी जीती। लेकिन इतना ही नहीं, ट्रॉफी के साथ रूबीना को 36 लाख रुपए की ज़बरदस्त इनाम राशि भी मिली।
View this post on Instagram
अब इतनी बड़ी रकम का बंदा करता क्या होगा, ये सवाल तो सभी के दिमाग में आता होगा। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रूबीना ने तय कर लिया है कि वो अपने पैसों का क्या करने वाली हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला से आने वालीं रूबीना अपनी इनाम राशि को अपने गाँव को बेहतर बनाने पर खर्च करने वाली हैं। इसमें सड़कें ठीक कराने से लेकर बिजली की समस्याएँ खत्म करने तक का काम शामिल है ताकि उनके गाँव वाले एक कम्फ़र्टेबल जीवन जी सकें। ये खबर सुनकर तो अब उनके फैंस उन्हें और भी सम्मान देने लगेंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें
Saina रिव्यू
स्पोर्ट्स बायोपिक को बॉलीवुड का सबसे सुरक्षित फार्मूला माना जा सकता है। 'साइना' में भी कमोबेश वही मसाल... और देखें