बिग बॉस 15: ओमंग कुमार पर लगा था फ्लेमिंगो डिजाइन कॉपी करने का आरोप, अब पत्नी ने दिया ये जवाब

    बिग बॉस 15: ओमंग कुमार पर लगा था फ्लेमिंगो डिजाइन कॉपी करने का आरोप

    बिग बॉस 15: ओमंग कुमार पर लगा था फ्लेमिंगो डिजाइन कॉपी करने का आरोप, अब पत्नी ने दिया ये जवाब

    बिग बॉस 15 में इस बार जंगल थीम रखी गई है और उसी हिसाब से सेट भी डिजाइन किया गया है। घर में बैठने वाला झूला तक जंगल में मिलने वाली बेल जैसा है। ऐसा इसके अलावा घर में आपको एक फ्लैमिंगो बर्ड भी देखने को मिलेगी जिसे लेकर पिछले दिनों बवाल मच गया था।

    डाइट सब्या के एक वैरिफाइड इंस्टाग्राम पेज से 'बिग बॉस 15' सेट के डिजाइनर्स पर इस बर्ड के डिजाइन को कॉपी करने का आरोप लगाया गया था। बीबी 15 सेट को ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। बताया गया कि असली फ्लैमिंगो डिजाइन फ्लोरिडा के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है और इसे मैथ्यू माजोटा ने बनाया है जिसकी कीमत 3.9 करोड़ रुपये बताई गई थी।

    अब इन आरोपों ओमंग की पत्नी वनिता ने खारिज किया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा, ''देखिए, किसी के कहने से कोई बात सही या सच्ची नहीं हो जाती है और मुझे लगता है कि हमें ऐसी बातों पर बिलकुल ध्यान नहीं देना चाहिए। हम पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। हमने किसी की डिजाइन कॉपी नहीं की है, ये एक पब्लिसिटी स्टंट है। कुछ लोग दूसरों के काम का क्रेडिट लेकर अपना नाम बनाना चाहते हैं, मेरे हिसाब से यहां भी कुछ ऐसा ही मामला हो सकता है।"

    वनिता आगे कहती हैं, "बतौर आर्टिस्ट, हम कई दूसरे आर्टिस्ट से इंस्पायर होते हैं, उनके काम से इंस्पायर होते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि हम उनका काम चोरी कर रहे हैं। एक आर्टिस्ट होने के नाते हम अपनी कला को दर्शाने के लिए जी-जान लगा देते हैं। बिग बॉस के सेट को बनाने के लिए हमने बहुत मेहनत की है। कई आइडिएशन पर काम किए, तब जाकर ये मुमकिन हो पाया है। कोई भी उठकर ऐसा आरोप हम पर लगाए वो गलत है। खैर, मुझे पर्सनली इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।''