बिग बॉस 15: पवित्र पुनिया नहीं होंगी शो का हिस्सा, पारस छाबड़ा पर सस्पेंस बरकार

    बिग बॉस 15: पवित्र पुनिया नहीं होंगी शो का हिस्सा

    बिग बॉस 15: पवित्र पुनिया नहीं होंगी शो का हिस्सा, पारस छाबड़ा पर सस्पेंस बरकार

    बिग बॉस 15 में मजा दोगुना करने के लिए मेकर्स अकसर कुछ न कुछ नया लेकर आते रहते हैं। इनमें पुराने कंटेस्टेंट्स को वापस लाना आम बात है। कहा जा रहा था कि पवित्र पुनिया और पारस छाबड़ा इस शो में वापस लौट सकते हैं और दोनों चैलेंजर्स की भूमिका निभाएंगे। लेकिन पवित्र पुनिया ने साफ कर दिया है कि वो शो का हिस्सा नहीं हैं।

    अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, ''तो काफी अफवाहें उड़ रही हैं कि मैं बिग बॉस 15 में कंफर्म चैलेंजर बनकर आ रही हूं। सौभाग्य से न्यूज पेक है, मैं बिग बॉस 15 के घर में नहीं आ रही हूं। मैंने बिग बॉस 14 में अपना हिस्सा निभा लिया है और मैं दोबारा नहीं जुड़ना चाहती। तो इसलिए ये गलत खबरों का बंडल मत फैलाइए।''

    बिग बॉस 15: पवित्र पुनिया नहीं होंगी शो का हिस्सा, पारस छाबड़ा पर सस्पेंस बरकार

    हालांकि पारस छाबड़ा पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। उन्होंने हां या न में जवाब नहीं दिया है। वैसे अगर ये दोनों ही आते तो प्रतीक सहजपाल के लिए दिक्कत हो जाती। दोनों ही प्रतीक के दुश्मन माने जाते हैं। वैसे पारस के आने के चांस अभी भी बरकरार हैं तो प्रतीक के लिए मुसीबत बन सकते हैं।