बिग बॉस फेम सौरभ पटेल के पिता का कोरोना से निधन, शहनाज से की मास्क पहने की रिक्वेस्ट

    बिग बॉस फेम सौरभ पटेल के पिता का कोरोना से निधन

    बिग बॉस फेम सौरभ पटेल के पिता का कोरोना से निधन, शहनाज से की मास्क पहने की रिक्वेस्ट

    बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे सौरभ पटेल के पिता का कोविड 19 के कारण देहांत हो गया है। सौरभ कॉमनर्स के तौर पर बिग बॉस में आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता को बचाने के लिए उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर, डॉक्टर्स सारे सोर्स थे फिर भी नहीं बचा पाए।

    उन्होंने कहा कि अगर आप बाहर जा रहे हैं या आपके घर वाले बाहर जाने के लिए कह रहे हैं तो ऐसा मत कीजिए क्योंकि जान है तो जहान है, इसलिए सौरभ ने घर पर रहने की अपील की है और कहा है कि जब अपनो खो देते है तो दिमाग काम करना बंद कर देता है। उन्होंने अपने पिता को अपना दोस्त बताया है और वो उन्हें काफी मिस कर रहे हैं।

    कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है, ऐसे में सभी सेलेब्स लोगों से सावधानी बरतने को कह रहे हैं। शहनाज गिल ने भी लोगों से अपील की है कि वो मास्क पहनें। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, ''मैं अपने आपको प्यार करती हूं, क्या आप करते हैं?? अगर हां तो जब भी बाहर जाएं मास्क पहनें।''

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से तमाम एक्टर इन दिनों लोगों की मदद को आगे आए हैं। वो प्लाज्मा, बेड और ऑक्सीजन जैसे संसाधनों को जरूरतमंदों के लिए जुटा रहे हैं। रामायण फेम गुरमीत चौधरी ने तो लखनऊ और पटना में 1000 बेड का अस्पताल भी खुलवाने का ऐलान किया है।