बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की रोड एक्सीडेंट में मौत, एक्स कंटेस्टेंट्स ने जताया दुख

    बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की रोड एक्सीडेंट में मौत

    बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की रोड एक्सीडेंट में मौत, एक्स कंटेस्टेंट्स ने जताया दुख

    बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की शुक्रवार को मौत हो गई। उनका रोड एक्सीडेंट हुआ। वह शुक्रवार को मुम्बई के फिल्मसिटी में 'बिग बॉस' के सेट पर सलमान खान के साथ वीकेंड का वार शूट कर रही थीं। इसके बाद वो अपनी एक्टिवा से घर के लिए निकली थीं तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। वो सिर्फ 24 साल की थीं और पिछले काफी समय से बिग बॉस की निर्माता कंपनी एंडमॉल शाइन‌ इंडिया के साथ जुड़ी हुई थीं।

    उनके निधन से एंटरटेरनमेंट इडंस्ट्री के तमाम कलाकार दुखी हैं। खासतौर से बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स। शहनाज गिल, देवोलीना भट्टाचार्यजी, काम्या पंजाबी, हिमांशी खुराना, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी समेत तमाम कलाकारों ने पिस्ता के जाने पर दुख जताया है।

    काम्या ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ''मैं उसकी मौत की खबर सुनकर सन्न हूं। मुझे पिस्ता की मौत पर बिल्कुल भी यकीन नहीं आ रहा है। मैं 'बिग बॉस' के कई सीजन्स का हिस्सा रही हूं। ऐसे में पिस्ता से मैं लगातार मिलती रहती थी और अक्सर उससे फोन पर भी लम्बी बातचीत हुआ करती थी।"

    उन्होंने आगे कहा, "अभी कुछ ही महीने पहले की बात है। मैं फिल्मसिटी में 'बिग बॉस' के सेट पर एंट्री मार रही थी और वहीं पर मुझे पिस्ता नजर आई। ऐसे में हमने वहीं पर 15-20 मिनट लम्बी बातचीत की। मुझे इस वक्त समझ नहीं आ रहा है कि मैं पिस्ता के बारे में क्या कहूं और उसकी मौत पर क्या सोचूं। मैं उसे बहुत मिस करूंगी।"