CID पर सालों पहले दिखाया जा चुका है कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का रहस्य, अब वायरल हो रहा एपिसोड!

    CID पर हो चुकी थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी

    CID पर सालों पहले दिखाया जा चुका है कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का रहस्य, अब वायरल हो रहा एपिसोड!

    मानिए या ना मानिए, टीवी के सबसे लम्बे चलने वाले और पॉपुलर शोज़ में से एक, CID वाक़ई बहुत जीनियस शो था। इतना जीनियस कि इस शो के एक काफी पुराने एपिसोड में, बहुत तेज़ी से फैलने वाले वायरस की कहानी कही जा चुकी है। और इतना ही नहीं, इस वायरस के फैलने का तरीका बहुत कुछ वैसा ही था जैसे अभी कोरोनावायरस या कोविड-19 का है। CID के इस एपिसोड का नाम था ‘खतरनाक वायरस का रहस्य’ (The Case of the Deadly Virus)। CID में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम ने इस एपिसोड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए CID के सबसे यादगार एपिसोड्स में से एक था खतरनाक वायरस का केस।’

    CID पर सालों पहले दिखाया जा चुका है कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का रहस्य, अब वायरल हो रहा एपिसोड!

    मुंबई मिरर से बात करते हुए साटम ने बताया, ‘वो बहुत हद तक कोरोना वायरस जैसा था, जिसमें एक अनजान वायरस के खतरे से जूझते हुए, हमें मास्क और बॉडीसूट्स की ज़रूरत पड़ी थी। उस वक़्त के हिसाब से, हम तेज़ी से फैलने वाले इस वायरस की एक शीशी भर दिखा सके थे। लेकिन एपिसोड का प्लॉट बहुत हद तक ऐसा ही था।’ सोनी लिव वेबसाइट के हिसाब से CID की टीम एक केस की जांच कर रही है जिसमें, नौकरी से निकाले जानने के बाद एक फार्मा कम्पनी का एम्प्लॉयी, बदला लेने के लिए देश भर में ये वायरस फ़ैलाने का प्लान बनाता है।

    CID पर सालों पहले दिखाया जा चुका है कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का रहस्य, अब वायरल हो रहा एपिसोड!

    अपने प्लान को पूरा करने के लिए वो उस शीशी को चुरा लेता है, जिसमें वायरस स्टोर करके रखा गया है। तब एसीपी प्रद्युम्न और उनकी टीम इस केस को सॉल्व करती है और लोगों को बचाती है। इस एपिसोड की शुरुआत में हमें सुनाई देता है, ‘इस मासूम शीशी में एक ऐसा खतरनाक वायरस बंद है जिसके बारे में इंसान को आजतक कुछ मालूम ही नहीं है। इस वायरस से इंसान एक दर्दनाक मौत मरता है। ये एक भयानक आग की तरह फैलता है और कुछ ही घंटों में इसकी चपेट में आ कर लाखों लोग मर जाते हैं। इसका एक ही इलाज है, मौत!’

    देखिए CID पर खतरनाक वायरस का रहस्य (The Case of The Deadly Virus):

    इसी एपिसोड में एक डॉक्टर अपने साथियों को कहते हुए दिखता है कि ये वायरस बहुत तेज़ी से फैलता है, ये खांसने छींकने और हाथ मिलाने से फैल सकता है। एक इंटरेस्टिंग बात ये भी है कि इस एपिसोड में एसीपी प्रद्युम्न के साथ उनके असिस्टेंट के रोल में बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर हैं, जिन्होंने ‘लगान’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में बनाई हैं।

    CID पर सालों पहले दिखाया जा चुका है कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का रहस्य, अब वायरल हो रहा एपिसोड!

    आशुतोष CID के शुरूआती एपिसोड्स में कई केस सॉल्व करते नज़र आए थे। देखा, हमने तो पहले ही कहा था कि अपने इंडियन शोज़ में बहुत ज्ञान भरा पड़ा है, लेकिन लोग माने ही नहीं!