कोरोनावायरस इफ़ेक्ट: एकता कपूर ने बंद किया अपनी तीनों कंपनियों का काम, सुरक्षा को बताया प्रायोरिटी!

    कोरोनावायरस इफ़ेक्ट: एकता कपूर ने बंद किया अपनी तीनों कंपनियों का काम!

    कोरोनावायरस इफ़ेक्ट: एकता कपूर ने बंद किया अपनी तीनों कंपनियों का काम, सुरक्षा को बताया प्रायोरिटी!

    कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मंगलवार को अनाउंस किया कि उन्होने अपनी तीनों कंपनियों बालाजी टेलेफ़िल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स और ऑल्ट बालाजी में सारा एड्मिनिस्ट्रेटिव और प्रोडक्शन का काम बंद कर दिया है। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए एकता ने कहा कि कंपनी के एम्प्लोयी, कास्ट और क्रू की सुरक्षा और स्वास्थ्य उनके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है। स्टेटमेंट में कहा गया, 'हमें भरोसा है कि एक साथ हम अपनी मजबूती दिखाएंगे और वापसी करेंगे। हम सबसे रिक्वेस्ट करते हैं कि सुरक्षित रहें और सभी हेल्थ मेज़र्स फ़ॉलो करें।'

    आपको बता दें कि इससे पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज़ (FWICE) और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने तेज़ी से फ़ैलते कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए 19 से 31 मार्च तक फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग रोक देने का फैसला किया था। एकता कपूर टीवी की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर्स में से एक हैं और फिलहाल उनका शो 'नागिन 4' टीवी पर बहुत ज़्यादा पॉपुलर हो रहा है। एकता के शोज़ टीवी पर अच्छी टीआरपी पाते हैं और उन्हें टीवी शोज़ में क्रांति लाने वाला माना जाता है। टीवी बिज़नेस में एकता के योगदान को देखते हुए हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्मश्री' से भी सम्मानित किया है।