वापस आ रही हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन, नए प्रोमो से हुआ खुलासा !
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले करीब दो सालों ऑडियंस दयाबेन यानी दिशा वकानी का इंतजार कर रही है। बीच में खबरे आई थी कि अब दिशा दोबारा शो पर नहीं लौटेंगी। ऐसे में मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस करने की भी प्लानिंग कर ली थी। लेकिन अब शो के फैंस के लिए बड़ी खबर है। जेठालाल की दयाबेन वापस लौट रही है और ये हम नहीं कह रहे बल्कि शो के नए प्रोमो से खुलासा हुआ है।
सब टीवी ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें दयाबेन की वापसी की बात कही जा रही है। मतलब अब आप भी तैयार हो जाइये वापस आ रही हैं दयाबेन –

बता दें, दिशा ने साल 2017 में बेटी के जन्म से पहले ही एक लम्बा ब्रेक लिया था। उसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि दिशा कुछ समय बाद वापस लौटेंगी। लेकिन दिशा नहीं आई। इसके पीछे की वजह बताई गई कि उनके पति नहीं चाहते कि दिशा बेटी को छोड़ कर शूटिंग पर जाए। ऐसी भी खबरे आये कि दया को रिप्लेस किया जा सकता है। लेकिन अब सब कुछ ठीक लग रहा है और शो पर दिशा की वापसी की तैयारी हो रही है। दो साल बाद ऑडियंस दिशा को दया के किरदार में देखेगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें