'दिल्ली क्राइम' के एक्टर राजेश तैलंग को इंडियन टेलीविज़न अवार्ड्स में 'बेस्ट मेल एक्टर' के लिए मिला नॉमिनेशन!

    राजेश तैलंग को इंडियन टेलीविज़न अवार्ड्स में 'बेस्ट मेल एक्टर' के लिए नॉमिनेशन!

    'दिल्ली क्राइम' के एक्टर राजेश तैलंग को इंडियन टेलीविज़न अवार्ड्स में 'बेस्ट मेल एक्टर' के लिए मिला नॉमिनेशन!

    डिजिटल स्पेस में वेब सीरीज ने बहुत सारे कमाल के एक्टर्स को लोगों की नज़र में आने का मौका दिया है। ऐसे ही एक एक्टर हैं राजेश तैलंग। ‘मिर्ज़ापुर’, ‘सिलेक्शन डे’ और ‘दिल्ली क्राइम’ जैसे बेहद पॉपुलर और ज़बरदस्त कंटेंट वाले शोज़ में बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा चुके राजेश को इंडियन टेलीविज़न अवार्ड्स में ‘बेस्ट मेल एक्टर’ कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। 

    राजेश को ये नॉमिनेशन इन तीनों शोज़ में उनकी भूमिका का लिए मिला है। एक्टर के तौर पर राजेश ने 1994 में आए दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल ‘शांति’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने शांति में मनु का किरदार निभाया था। उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला 1998 में आई फिल्म ‘हज़ार चौरासी की मां’ से। 

    राजेश का सफ़र काफी संघर्ष भरा रहा और उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं। पिछले साल अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज़’ में उनका किरदार लोगों को याद रह गया था। इसके बाद आई सीरीज ‘सेलेक्शन डे’ में उन्होंने अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत लिया।

    दिल्ली के निर्भया केस पर बनी नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ में इंस्पेक्टर के किरदार में उन्हें बहुत पसंद किया गया और उनका किरदार दर्शकों की सहानुभूति पाने में कामयाब रहा। राजेश जल्द ही बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक, नसीरुद्दीन शाह के साथ, अमेज़न प्राइम की एक वेब सीरीज में नज़र आएंगे।