‘तारक मेहता...’ एक्टर मुनमुन दत्ता पर एससी/एसटी एक्ट में एफ़आईआर, वीडियो में किया था जातिवादी कमेन्ट!

    ‘तारक मेहता...’ एक्टर मुनमुन दत्ता पर एससी/एसटी एक्ट में एफ़आईआर

    ‘तारक मेहता...’ एक्टर मुनमुन दत्ता पर एससी/एसटी एक्ट में एफ़आईआर, वीडियो में किया था जातिवादी कमेन्ट!

    टीवी के सबसे पॉपुलर और पुराने शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बबीता जी’ का रोल करने वालीं एक्टर मुनमुन दत्ता के खिलाफ शिड्यूल्ड कास्ट एवं शिड्यूल ट्राइब्स एक्ट के तहत एफ़आईआर रजिस्टर कर ली गई है। पिछले दिनों मुनमुन दत्ता का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसमें वो जातिवादी कमेन्ट करते हुए नज़र आई थीं। इस वीडियो को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग बहुत जोरदार तरीके से उठाई थी। हाल ये था कि ट्विटर पर #ArrestMunmunDutta टॉप पर ट्रेंड करने लगा था। मुनमुन के खिलाफ, दलितों के हित में काम करने वाली संस्था नेशनल एलायन्स फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हांसी, हरियाणा में शिकायत दर्ज करवाई थी।

    बता दें कि वीडियो में अपने मेकअप को लेकर फैंस से बात करते हुए मुनमुन ने कहा था, “लिप टिंट को हल्का सा मेकअप की तरह लगा लिया है क्योंकि मैं यूट्यूब पे आने वाली हूँ और मैं अच्छा दिखना चाहती हूँ। भं* की तरह नहीं दिखना चाहती हूं”। वीडियो वायरल होने के बाद मुनमुन न अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी। सोशल मीडिया पर माफीनामा लिखते हुए उन्होने लिखा था कि “लैंगवेज बैरियर” के कारण उन्हें इस शब्द के सही अर्थ की जानकारी नहीं थी और उन्होने इसका प्रयोग “जानबूझकर बेज़्ज़ती करने, डराने, नीचा दिखाने या किसी की भावना आहात करने के लिए नहीं किया”।