द कपिल शर्मा शो पर अदालत में एक्टर्स को शराब पीता दिखाने के लिए FIR; कॉमेडियन पर इस जोक के लिए भी हुआ था केस

    द कपिल शर्मा शो पर अदालत में एक्टर्स को शराब पीता दिखाने के लिए FIR

    द कपिल शर्मा शो पर अदालत में एक्टर्स को शराब पीता दिखाने के लिए FIR; कॉमेडियन पर इस जोक के लिए भी हुआ था केस

    टीवी के स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से विवाद में आ गए हैं और इस बार उनके शो के खिलाफ बाकायदा FIR दर्ज करवाई गई है। ‘द कपिल शर्मा शो’ पर आरोप लगाया गया है कि शो के एक्टर्स ने अदालत का अपमान किया है। शिवपुरी, मध्यप्रदेश के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सोनी टीवी पर टेलेकास्ट होने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत में कहा है कि शो में एक कोर्टरूम सीन परफॉर्म करने के दौरान एक्टर्स को शराब पीते हुए दिखाया गया।

    द कपिल शर्मा शो पर अदालत में एक्टर्स को शराब पीता दिखाने के लिए FIR; कॉमेडियन पर इस जोक के लिए भी हुआ था केस

    शिवपुरी के एक लॉयर ने कपिल के शो के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई है जिसकी सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। शिकायतकर्ता ने कहा, “सोनी टीवी पर आने वाला ‘द कपिल शर्मा शो’ बहुत भद्दा है। वे महिलाओं पर भी अश्लील कमेन्ट करते हैं। एक एपिसोड में, स्टेज पर एक कोर्ट का सेट लगाया गया और एक्टर्स को पब्लिक में शराब पीते दिखाया गया। यह कोर्ट का अपमान है। इसीलिए मैंने कोर्ट में दोषियों के खिलाफ, सेक्शन 356/3 के तहत, FIR दर्ज करने की मांग की है। भोंडेपन का ऐसा प्रदर्शन बंद होना चाहिए”।

    बता दें, यह शिकायत शो के 19 जनवरी 2020 को टेलीकास्ट हुए शो को लेकर की गई है, जिसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल, 2021 को हुआ। अपने शो पर महिलाओं के खिलाफ भद्दे जोक्स के लिए कपिल को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया ही और 2014 में तो उनके खिलाफ एक बड़ी शिकायत भी हो चुकी है।

    उस समय कलर्स टीवी पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ नाम से अपना शो लेकर आने वाले कपिल के खिलाफ महाराष्ट्र के एक महिला इंस्टिट्यूट ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में कहा गया था कि कपिल ने अपने शो पर प्रेगनेंट महिलाओं का मज़ाक उड़ाया जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

      इंस्टिट्यूट ने अपनी शिकायत में कहा था कि कपिल ने प्रेगनेंट महिलाओं को लेकर ऐसे शब्द और स्टेटमेंट इस्तेमाल किए जो बहुत ज्यादा आपत्तिजनक थे। इस शिकायत पर कपिल को महिला आयोग की तरफ से शो-कॉज नोटिस भी भेजा गया था।