ये तस्वीरें सबूत है कि हिना खान सच में करती हैं दूसरी एक्ट्रेसेज़ को कॉपी !
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभा कर सुर्खियाँ बटोरने वाली हिना खान किसी न किसी वजहों से खबरों में बनी रहती हैं। कभी उनके तेज तर्रार तेवर की बात होती है। तो कभी उनके साथी सेलेब्स के साथ रिश्तों को लेकर। लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं कि हिना टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। सेलेब्स रियलिटी शोज़ समेत उनके नाम चार सुपरहिट शोज हैं। साथ ही अपनी एक्टिंग से ज़्यादा हिना अपने लुक्स और खूबसूरत ऑउटफिट को लेकर छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वाले लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। और कभी कभी उनके इन्हीं ऑउटफिट के लिए उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ जाता है।
हिना पर कई बार दूसरी एक्ट्रेस के ऑउटफिट, डिजाईन कॉपी करने का आरोप लगता रहा है। अगर यकीन न हो तो ये देख लीजिये -
- 1/10
दीपिका पादुकोण की तरह साड़ी में नजर आई हिना खान
पिछले दिनों उन्हें दीपिका स्टाइल साड़ी और उनके ही तरफ लुक में देखा गया था ! जहाँ उन्होंने इस बनारसी साड़ी के साथ गले में नेकलेस और बालों को बांधा हुआ था !
- 2/10
नौरा पतेही की तरह पिंक ड्रेस
हिना नौरा की तरह इस पिंक ड्रेस में नज़र आई थीं ! जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ा !
- 3/10
जसलीन मथारू और हिना खान की ड्रेस
जसलीन मथारू की तरह इस रंगीन ड्रेस में नज़र आई थीं हिना !
- 4/10
शिल्पा शेट्टी की तरह दिख रही हैं हिना
हाल में शिल्पा शेट्टी की तरह इस सिल्वर ड्रेस में आने के लिए हिना पर उन्हें कॉपी करने का आरोप लगा है !
- 5/10
जब हॉलीवुड स्टार्स को किया कॉपी
इस हॉलीवुड स्टार को कॉपी करने के आरोप पर तो हिना ने खुद सामने आकर सफाई दी थी !
- 6/10
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और हिना की ड्रेस एक जैसी थी
टीवी एक्ट्रेस अंकिता को कॉपी करने पर ट्रोल हुई थीं हिना ! यहाँ दोनों की ड्रेस में कोई फर्क नहीं है !
- 7/10
जब अनुष्का जैसे अवतार में नज़र आई हिना !
यहाँ अनुष्काशर्मा और हिना की ड्रेस में कोई फर्क नहीं है ! दोनों ने इस ड्रेस को अच्छे से कैरी किया हुआ है ! हालाँकि हिना पर अनुष्का की इस ड्रेस को कॉपी करने का आरोप लग चुका है !
- 8/10
दिव्यंका त्रिपाठी को भी कॉपी कर चुकी हैं हिना !
दिव्यंका की तरह इस सफ़ेद रंग की ड्रेस में हिना खूबसूरत तो बहुत लग रही थीं ! लेकिन ये एक कॉपी की हुई ड्रेस है !
- 9/10
सुरभि चंदना और हिना
सीरियल इश्कबाज़ में सुरभि इस लहंगे और क्रॉप टॉप में दिखीं थीं ! इसके कुछ समय बाद यही ड्रेस हिना ने पहना था !
- 10/10
पायल रोहतगी और हिना की ड्रेस एक जैसी निकली !
यहां पायल रोहतगी और हिना की इस फ्लावर प्रिंट वाली ब्लैक ड्रेस में कोई फर्क नहीं है !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें