हिना खान ने शेयर किया भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बनी अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ का ट्रेलर, सॉलिड लग रहा है किरदार!

    हिना खान ने शेयर किया अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ का ट्रेलर

    हिना खान ने शेयर किया भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बनी अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ का ट्रेलर, सॉलिड लग रहा है किरदार!

    हिना खान ने जब कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया था तो बहुत ख़बरें बनी थीं। कान्स में हिना की फिल्म ‘लाइन्स’ का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। और बा हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का एक ट्रेलर भी शेयर कर दिया है। ‘लाइन्स’ भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कश्मीर के मसले की बीच बुनी गई एक इमोशनल कहानी नज़र आ रही है।

    हिना एक कश्मीरी लड़की के किरदार में हैं जो अपनी दादी मां को, सरहद पार उनकी बहन से मिलाना चाहती हैं। और जैसे ही दो बहनें मिलती हैं, 1999 की उन गर्मियों में दोनों देशों के बीच कारगिल का युद्ध छिड़ जाता है।

    ‘लाइन्स’ के ट्रेलर में हिना का एक बेहद दमदार डायलॉग है- ‘काश कोई सुबह ऐसी हो कि हम उठें और ये लकीरें मिट जाएं!’ ट्रेलर में हिना के किरदार की भी लव स्टोरी नज़र आ रही है और शादी का सीन भी है। हिना को इस फिल्म के लिए 'मोंटगोमरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (MIFF) में 'बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था।

    हुसैन खान के डायरेक्शन में बनी ‘लाइन्स’ को लिखा है कुंवर शक्ति सिंह और रहत काज़मी ने। हिना की ये फिल्म ‘वूट सेलेक्ट फिल्म फेस्टिवल’ का हिस्सा होगी और 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म वूट पर रिलीज़ होगी।