काम्या पंजाबी को राजनीति में आने के लिए बिग बॉस 13 के तहसीन पूनावाला ने किया गाइड; महिलाओं के लिए करेंगी काम

    काम्या पंजाबी को राजनीति में आने के लिए तहसीन पूनावाला ने किया गाइड

    काम्या पंजाबी को राजनीति में आने के लिए बिग बॉस 13 के तहसीन पूनावाला ने किया गाइड; महिलाओं के लिए करेंगी काम

    मंगलवार को सामने आया कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है और राजनीति में आने का फैसला लिया है। इस खबर ने टीवी फैन्स को हैरान कर दिया और लोग ये समझना चाहते थे कि टीवी पर कई पॉपुलर शोज़ में काम कर चुकीं काम्या अचानक से राजनीति में कैसे आ रही हैं। लेकिन ये सब अचानक नहीं हुआ।

    एक बातचीत में काम्या ने बताया कि उनमें हमेशा राजनीतिक महात्वाकांक्षा थी और वो अपने टीवी करियर के पीक पर राजनीति में आन चाहती थीं। और उन्हें इस काम में मदद की बिग बॉस 13 के उनके साथी ने।

    बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए काम्या ने बताया, “तहसीन पूनावाला, जो मुझे बिग बॉस 13 पर मिले थे, उन्हें मेरी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का पता चला। उन्हें मेरे पोटेंशियल का एहसास हुआ और उन्होंने इस काम में मुझे गाइड किया”। राजनीति में अपने लक्ष्य के बारे में बात करते हुए काम्या ने बताया कि उन्हें पावर की भूख नहीं है, वो बस काम करना चाहती हैं।

    उन्होंने कहा, “दूसरी चीज़ों के साथ, मैं महिलाओं की मजबूती के लिए काम करना चाहती हूं और उनकी मदद करना चाहती हूं जो हमारे देश में घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं। पास्ट में मैं भी कई सालों तक चुपचाप पीड़ित रही। राजनीति में आने की मेरी इच्छा एक बहुत मज़बूत कॉज से आती है”।