करण कुंद्रा करियर रीस्टार्ट करने के लिए नहीं, इस वजह से कर रहे हैं ‘बिग बॉस 15’; बताया सिद्धार्थ शुक्ला से हैं इंस्पायर!

    करण कुंद्रा करियर रीस्टार्ट करने के लिए नहीं, इस वजह से कर रहे हैं ‘बिग बॉस 15’

    करण कुंद्रा करियर रीस्टार्ट करने के लिए नहीं, इस वजह से कर रहे हैं ‘बिग बॉस 15’; बताया सिद्धार्थ शुक्ला से हैं इंस्पायर!

    बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा ने आने की खबर से ही फैन्स ने ये कहना शुरू कर दिया था कि वो एक मज़बूत कंटेस्टेंट साबित होंगे। करण ने घर में जाने से पहले शनिवार को दी एक इंटरव्यू में बताया कि वो असल में सिद्धार्थ शुक्ला से प्रेरित हैं। करण ने कहा कि सिद्धार्थ का सफ़र ‘बहुत इंस्पायरिंग था, वो बेख़ौफ़ थे, मज़बूत थे और बहुत बढ़िया खेले”। लेकिन अक्सर ये माना जाता है कि एक्टर अपने करियर का ग्राफ दोबारा ऊपर ले जाने के लिए बिग बॉस में आते हैं।

    करण ने इस बारे में बात करते हुए पीटीआई से कहा, “मैं बस बहुत सारे प्यार की उम्मीद कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि अपना रास्ता बना लूंगा और गेम जीतूँगा... जब लोग कहते हैं कि लोग बिग बॉस इसलिए करते हैं कि अपना करियर रीस्टार्ट करना चाहते है, तो मैं क्लीयरली इस हालत में नहीं हूं। मेरी सिचुएशन यूनीक है और मुझे यूनिक चीज़ें करना पसंद है। मैंने कभी नियम नहीं फॉलो किए और वही करता हूं जिसमें मुझे ख़ुशी होती है”।

    ‘ये कहां आ गए हम’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और टीवी के कई रियलिटी शोज़ समेत, फिल्मों में भी नज़र आ चुके करण की बिग बॉस के घर में होने वाले पंगों पर भी एक अलग राय है।

    करण ने आगे कहा, “मैं भी किसी दूसरे इंसान की तरह ही हूं, मेरी अपनी ताकतें हैं, कमजोरियां हैं और इमोशनल मोमेंट्स भी हैं। शांत बने रहना बहुत महत्वपूर्ण है आपको फोकस्ड रहना पड़ता है। मैं जानता हूं कि ऐसे लोग आएंगे जो आपको हद तक परेशान कर देंगे और ये सिर्फ घर में ही नहीं होता, जीवन में भी होता है, जहां लोग आपका भरोसा तोड़ते हैं और बहुत सारी ऐसी चीज़ें करते हैं। शो में बस ये बढ़ जाता है”।