करण मेहरा ने जमानत मिलने के बाद, पत्नी निशा रावल पर लगाया खुद दीवार में सर मारने का आरोप!

    करण मेहरा ने पत्नी निशा रावल पर लगाया खुद दीवार में सर मारने का आरोप

    करण मेहरा ने जमानत मिलने के बाद, पत्नी निशा रावल पर लगाया खुद दीवार में सर मारने का आरोप!

    टीवी एक्टर करण मेहरा के सोमवार देर रात अरेस्ट होने के बाद, पत्नी निशा रावल से तल्ख होते उनके रिश्ते सामने आ गए।निशान ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था। लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बाहर आने के बाद करण ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए बताया कि उनकी शादी के बीच चीज़ें पिछले कुछ समय से सही नहीं हैं और निशा और वो अलग होने के बारे में विचार कर रहे थे।

    इंडिया टुडे से बात करते हुए करण ने कहा कि उनके बीच चीज़ें अजीब रही हैं। सोमवार की घटना के बारे में उन्होने बताया, निशा के भाई, रोहित सेठिया भी उनके बीच चीज़ें ठीक करना आए थे। बाद में निशा और रोहित ने उनसे मुआवजे की एक रकम मांगी जो बहुत ज़्यादा थी, और मैंने कहा कि मेरे लिए ये संभव नहीं है। बीती रात भी हमने इसपर बात की। वो 10 बजे के करीब मुझसे मिलने आए। जब मैंने कहा कि मर लिए ये पॉसिबल नहीं होगा तो उन्होने (रोहित) ने सुझाया कि हम कानूनी रास्ता अपनाएं। इस बातचीत के बाद मैं अपने कमरे में फोन पर मां से बात कर रहा था जब निशा अंदर घुस आईं और मेरे पेरेंट्स, भाई और मुझे गालियां देने लगीं। वो मुझपर चिल्लाने लगीं और इतना ही नहीं निशा ने मुझपर थूका भी। जब मैंने निशा को बाहर जाने को कहा, उन्होने मुझे ‘देखो अब मैं क्या करती हूं’ कह के धमकी दी और बाहर चली गईं। उसने अपना सर दीवार में मार लिया और सबको बताया कि मैंने ये किया है”।

    करण ने कहा कि पुलिस को पता है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होने निशा के भाई रोहित पर अपने ऊपर हाथ उठाने का आरोप लगाया। करण ने कहा, “निशा का भाई आया और उसने मुझपर हाथ उठाया। उसने मेरे साथ मारपीट की... मुझे थप्पड़ मारा और मुझे छाती पर भी मारा। मैंने उसके भाई को बताया कि मैंने निशा को नहीं मारा और वो घर के कैमरे पर चेक कर सकता है, लेकिन कैमरे पहले से बंद थे। उन्होने खुद सारे वीडियो रिकॉर्ड करने शुरू किए और फिर उन्होने पुलिस को कॉल कर दी, लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है। अगर वो एक झूठा केस फ़ाइल करते हैं, सच्चाई बाहर आ जाएगी। अगर कल जांच होगी तो सच्चाई बाहर आ जाएगी”।