करण ओबेरॉय केस: पूजा बेदी, सुधांशु पांडे और 6 अन्य को कोर्ट का समन; रेप पीड़िता की पहचान ज़ाहिर करने का आरोप!

    करण ओबेरॉय केस: पूजा बेदी, सुधांशु पांडे और 6 अन्य को कोर्ट का समन

    करण ओबेरॉय केस: पूजा बेदी, सुधांशु पांडे और 6 अन्य को कोर्ट का समन; रेप पीड़िता की पहचान ज़ाहिर करने का आरोप!

    एक्टर्स पूजा बेदी और सुधांशु पांडे को 6 अन्य लोगों समेत, मुंबई के एक कोर्ट ने समन भेजा है, इन सभी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है की इन्होने करण ओबेरॉय केस में रेप पीड़िता की पहचान का खुलासा किया। आपको बता दें, पीड़िता ने करण पर रेप और ब्लैकमेल करना का आरोप लगाया था। 2019 में, ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कारवाई गई थी और करण पर आईपीसी की धारा 376 और 384 लगाई गई थीं। फिलहाल, अदालत में इस केस पर सुनवाई जारी है। पूजा बेदी और सुधांशु पांडे ने मजबूती से करण के सपोर्ट में अपनी आवाज़ उठाई थी। हालांकि, इनके खिलाफ जून 2019 में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसपर मंगलवार को कोर्ट ने इन सभी के नाम समन जारी किए।

    करण ओबेरॉय केस: पूजा बेदी, सुधांशु पांडे और 6 अन्य को कोर्ट का समन; रेप पीड़िता की पहचान ज़ाहिर करने का आरोप!

    शिकायतकर्ता की वकील एडवोकेट मंशा भाटिया ने व्हाट्सएप के ज़रिए आईएएनएस को बताया, ‘आईपीसी की धारा 228ए के तहत, मेरी क्लाईंट, जो कि रेप पीड़ित हैं, की पहचान सार्वजनिक करने का केस फ़ाइल किया गया है। पुलिस जांच के अंतर्गत, सभी आरोपियों के नाम समन जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अब कोर्ट में पेश होना होगा’। जब पूजा बेदी से लेटेस्टली ने इस बारे में बात की तो उन्होने कहा, ‘ये दुखद है कि बेकसूर पुरुषों का नाम लिया जाता है और उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाता है, जबकि उनपर झूठा रेप केस दर्ज कराने वाली महिला का नाम गुप्त रखा जाता है। मैंने किसी भी इंटरव्यू में उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। बल्कि मैंने हमेशा इस बात पर ज़ोर दिया है कि नाम नहीं लिए जाने चाहिए। वो उन्हीं क़ानूनों का गलत इस्तेमाल कर रही है जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं’।