करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव की ये खूबसूरत कविता, इस वक़्त हमारे ज़ख्मों पर मरहम जैसी है!

    करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव की खूबसूरत कविता

    करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव की ये खूबसूरत कविता, इस वक़्त हमारे ज़ख्मों पर मरहम जैसी है!

    कोरनावायरस की महामारी से दुनिया भर में फैली महामारी की वजह से जहाँ पूरी दुनिया भयंकर संकट में हैं और घबराई हुई है। वहीं अपने घरों में कैद हो चुके लोगों को एक बात तो समझ आ रही है कि परिवार के साथ वक़्त बिताना कितना ज़रूरी और खुशनुमा है। भारत में 21 दिन के लॉकडाउन ने दिन भर यहां से वहां भागते-दौड़ते सेलेब्स को ठहरकर अपने घरवालों के साथ बैठने का मौका दिया है। ‘ये है मोहब्बतें’ के बेहद पॉपुलर एक्टर करण पटेल की वाइफ अंकिता भार्गव ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अंकिता एक बहुत खूबसूरत कविता पढ़ रही हैं, जो इस मुश्किल दौर के बहाने घर रहने को लेकर है।

    करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव की ये खूबसूरत कविता, इस वक़्त हमारे ज़ख्मों पर मरहम जैसी है!

    अंकिता के बोलने का लहजा कविता को और खूबसूरत बना रहा है। अंकिता की कविता कुछ लाइनें इस तरह हैं, ‘देर से ही सही, पर दिन अब थोड़े थमने लगे हैं, ज़बरदस्ती ही सही मगर अब हम घर में रहने लगे हैं, बालकनियों से चाय-कॉफ़ी की खुशबू अब रोज़ आती है, टेरेस पर कौव्वे नहीं, पर आस-पड़ोसी दिखने लगे हैं। ज़ोमैटो नहीं पर मां के हाथ का खाना फिर से पसंद आने लगा है और कुछ लोगों को तो खाना बनाने भी आने लगा है। बच्चों को नैनी या ट्यूशन टीचर नहीं, अब घरवाले संभालते हैं, फन एक्टिविटीज और क्वारंटीन के बहाने, क्वालिटी टाइम बिताते हैं।’ यहां सुनिए अंकिता की बेहद खूबसूरत कविता: