करिश्मा कपूर ने गोविंदा को बताया अपना डांस गुरु, बचपन में ज़िद कर के देखी थी उनकी परफॉरमेंस !

    करिश्मा कपूर ने गोविंदा को बताया अपना डांस गुरु

    करिश्मा कपूर ने गोविंदा को बताया अपना डांस गुरु, बचपन में ज़िद कर के देखी थी उनकी परफॉरमेंस !

    गोविंदा और करिश्मा कपूर 90s के दौर में बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में से एक हैं। ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘खुद्दार’ जैसी कई ज़बरदस्त फिल्मों में साथ काम कर चुके गोविंदा और करिश्मा, जब भी स्क्रीन पर साथ आए तो ऑडियंस ने जमकर सीटियाँ बजाईं। हाल ही में टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ पर करिश्मा कपूर ने बताया कि क्यों गोविंदा को, उन्हें डांस सिखाने का क्रेडिट दिया जाना चाहिए। 

    रिपोर्ट के मुताबिक़ करिश्मा ने शेयर किया कि एक बार वो अपने पेरेंट्स को जिद कर के गोविंदा की डांस परफॉरमेंस पर लेकर गई थीं। करिश्मा ने बताया, ‘मुझे याद है मैं 12-13 साल की थीं, वो शन्मुखानंद हॉल में शो कर रहे थे, जहाँ वो नीलम के साथ परफॉर्म करने वाले थे। मैंने अपने पेरेंट्स से मुझे वहां ले जाने की जिद की थी। उन्होंने ‘आई ऐम अ स्ट्रीट डांसर’ गाने पर परफॉर्म किया था और मैं इतनी एक्साइटेड थी कि पूरी परफॉरमेंस के दौरान ताली बजाती रही। हम इन आइकॉनिक एक्टर्स और डांसर्स को देख-देखकर बड़े हुए। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी सारी फिल्मों में गोविंदा के साथ काम करने और डांस करने का मौका मिला।’

    करिश्मा ने आगे बताया कि गोविंदा ने ही उन्हें ‘फ़ील के साथ डांस करना सिखाया था। उन्होंने कहा, ‘जब हम प्रैक्टिस कर रहे होते थे तब डांस की सारी टेक्नीक और एंगल सीख लेते थे। लेकिन जब फाइनल टेक की बारी आती थी तो वो मुझे पूरे ‘फ़ील’ के साथ डांस करने को कहते थे। इस फ़ील की वजह से स्क्रीन पर, और बिना स्क्रीन के भी हमारी केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगती थी।’