कौन बनेगा करोड़पति 11: बिहार के सनोज राज बने 1 करोड़ जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट, कहा 'ये पैसे मेरे पिता के हैं'!

    कौन बनेगा करोड़पति 11: बिहार के सनोज राज ने जीते 1 करोड़

    कौन बनेगा करोड़पति 11: बिहार के सनोज राज बने 1 करोड़ जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट, कहा 'ये पैसे मेरे पिता के हैं'!

    कौन बनेगा करोड़पति 11 को शो का पहला करोड़पति मिल गया है। बिहार के जहानाबाद से आने वाले सनोज राज शो के 11 वें सीज़न में एक करोड़ जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। हालांकि सनोज 7 करोड़ के जैकपॉट प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाए, लेकिन वो एक करोड़ जीतने पर बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि ये राशि उनके पिताजी की है। 

    ‘मेरे पिताजी किसान हैं। मैं उन्हें ये पैसे नहीं दे रहा। ये उनके ही पैसे हैं,’ सनोज ने कहा, ‘परिवार की कमज़ोर हालत की वजह से वो पढ़ाई नहीं कर पाए। हम ने पढ़ाई पर ध्यान लगाया ताकि हमारे साथ ऐसी स्थिति न हो।’ सनोज की मां हाउसवाइफ हैं और वो जॉइंट फैमिली में अपने दादा-दादी, चाचा-चाची और भाइयों बहनों के साथ रहते हैं।

    ‘कौन बनेगा करोड़पति पर सनोज अपने पिताजी और चाचा के साथ आए थे। सनोज ने एक करोड़ जीतने के बाद अपनी मां को फोन किया और कहा कि उनके संघर्षों का फल मिल गया है। सनोज को करोड़पति बनाने वाला सवाल था- ‘भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता एक भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं?’ 

    सनोज ने इस सवाल का सही जवाब दिया और एक करोड़ की धनराशी अपने नाम कर ली। इसके बाद उनसे 7 करोड़ का जैकपॉट प्रश्न पूछा गया- ‘ऑस्ट्रलियाई लीजेंड डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज़ की गेंद पर सिंगल लेकर अपना 100वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया था?’ सनोज ने बताया, ‘मुझे ये सवाल बहुत मुश्किल लगा। गेम के रूल्स की वजह से मैं लाइफलाइन नहीं ले सकता था, इसलिए मैंने अपनी आखिरी लाइफलाइन 1 करोड़ के सवाल के लिए इस्तेमाल कर ली।’ सनोज ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में उनका सफ़र बहुत अच्छा रहा।

    उन्होंने कहा, ‘हम 10 कंटेस्टेंट थे जिन्हें एक साथ होटल में ठहराया गया था। हम दोस्त बन गए थे। मुझे जिस एक चीज़ से सबसे ज्यादा परेशानी थी, वो थे कपड़े। मैंने तैयार होते समय हमेशा आराम को तरजीह दी है लेकिन शो पर, फिटिंग और कलर ज्यादा महत्वपूर्ण थे। हमारे कपड़े चुनने में बहुत मेहनत की जाती थी।’ IAS की तैयारी कर रहे सनोज ने शो के लिए कोई एक्स्ट्रा पढ़ाई नहीं की, ‘मैं सिविल सर्विसेज की तैयार कर रहा था, इसलिए मैंने कोई एक्स्ट्रा तैयारी नहीं की।’ 

    शो की वजह से उन्हें मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का भी मौक़ा लगा, जो शो की शुरुआत से ही इसे होस्ट कर रहे हैं। मैंने उन्हें केवल बड़ी स्क्रीन पर देखा था। जब मैं उनसे मिला, तो उन्होंने इस तरह बात की जैसे वो मुझे बहुत लम्बे समय से जानते हैं’ अमिताभ के स्व-घोषित फैन सनोज ने बताया। हालांकि सनोज अपनी इस कामयानी को लेकर हवा में उड़ने से बचना चाहते हैं क्योंकि उनके पार पूरे करने के लिए बड़े सपने और उंचे लक्ष्य हैं। 

    दिल्ली में टाटा कंसल्टेंसी में काम कर चुके 25 साल के सनोज ने बताया, ‘मैं फिलहाल अपने सिविल सर्विसेज के एग्जाम पर ध्यान लगा रहा हूँ।’ एक आईएस के तौर पर वो क्या करना चाहते हैं, ये पूछने पर सनोज ने बताया, ‘मैं कुछ ऐसा करना चाहूँगा जिसमें मुझे दिलचस्पी हो, जैसे कि लोगों से बात करना और उनकी समस्याओं का हल निकालना। ये सब पैसे से ज्यादा मायने रखता है।’