कौन बनेगा करोड़पति 12: अमिताभ बच्चन और शो के खिलाफ 'धार्मिक भावना आहत करने' की F.I.R!

    कौन बनेगा करोड़पति 12: अमिताभ बच्चन के खिलाफ F.I.R!

    कौन बनेगा करोड़पति 12: अमिताभ बच्चन और शो के खिलाफ 'धार्मिक भावना आहत करने' की F.I.R!

    ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी के सबसे लंबे चलने वाले और पॉपुलर शोज में से एक है। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की इस शो को लेकर कभी विवाद न हुए हों, या न होते हों। कौन बनेगा करोड़पति 12 को लेकर एक ताज़ा विवाद हुआ है और इस मामले में शो समेत, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन पर भी एफ़आईआर फ़ाइल कर दी गई है। इस पूरे मामले की जड़ एक सवाल है, जिसे होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक हालिया एपिसोड में पूछा था। इस एपिसोड में सोशल एक्टिविस्ट बेजवाड़ा विल्सन और एक्टर अनूप सोनी बतौर मेहमान मौजूद थे। इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा, ’25 दिसंबर 1927 को, डॉ बी आर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियाँ जलायी थीं?’

    इस प्रश्न का जवाब देने के लिए शो की हॉट-सीट पर बैठे विल्सन और सोनी को 4 ऑप्शन दिए गए- ‘विष्णु पुराण, भगवद्गीता, ऋग्वेद और मनुस्मृति।’ ये सवाल 6,40,000 रुपए के लिए पूछा गया था। सवाल के बारे में, जैसी कि उनकी ज़िम्मेदारी है, विस्तार से बताते हुए अमिताभ ने कहा- 1927 में, डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने प्राचीन हिन्दू धर्मग्रंथ मनुस्मृति की निंदा की थी क्योंकि इसमें वैचारिक रूप से जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता को मान्यता दी गई थी, साथी ही उन्होने उसकी प्रतियाँ भी जलाई थीं। शो पर पूछे गए इस सवाल को लेकर काफी विवाद हुआ था और आखिरकार इसे लेकर ‘धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने’ की शिकायत दर्ज की गई है। देखना ये होगा कि इस मामले पर जल्दी कुछ निर्णय लिया जाता है या फिर ये एक बड़ा विवाद बनता है।