KBC 13: अमिताभ बोले जाति छुपाने के लिए मां-पिता ने चुना ‘बच्चन’ सरनेम; लव मैरिज करने वाली कंटेस्टेंट को पिता से मिलवाया

    KBC 13: अमिताभ बोले जाति छुपाने के लिए मां-पिता ने चुना ‘बच्चन’ सरनेम

    KBC 13: अमिताभ बोले जाति छुपाने के लिए मां-पिता ने चुना ‘बच्चन’ सरनेम; लव मैरिज करने वाली कंटेस्टेंट को पिता से मिलवाया

    अमिताभ बच्चन ने अपने सरनेम को लेकर अब एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर लोग हैरान हो जाएंगे। उन्होए बताया कि उनके परिवार ने ‘बच्चन’ सरनेम असल में इसलिए छिपाया था ताकि उनके नाम से जाति का पता न लगाया जा सके। सोमवार को ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ पर अमिताभ के सामने हॉटसीट पर जलगांव, महाराष्ट्र से आईं भाग्यश्री तयाडे बैठी थीं।

    भाग्यश्री ने बताया कि लव मैरिज करने के चलते उनके, अपने परिवार के साथ सम्बन्ध खराब हो गए और इसलिए उनके पिता ने अभी तक उनकी बेटी का मुंह भी नहीं देखा है। इसके बाद अमिताभ ने उन्हें कैमरे में देखकर अपने पिता के लिए एक मैसेज शेयर करने को कहा, जो हो सकता है कि शो देख रहे हों।

    आंखों में आंसू भरकर भाग्यश्री ने अपने पिता से माफ़ी मांगी और बच्चन साहब ने भी अपील की कि उनके पिता बीती बातें भुलाकर अपनी बेटी के साथ रिश्ते सामान्य कर लें। उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए ये बातचीत पर्सनल क्यों है।

    अमिताभ ने कहा, “मैं इसे पर्सनली लेता हूं क्योंकि मैं भी अंतरजातीय शादी का प्रोडक्ट हूं। मेरी मां एक सिख परिवार से थीं और मेरे पिता उत्तर प्रदेश में एक कायस्थ परिवार से थे। उनके परिवारों ने कुछ समय तक विरोध किया, लेकिन बाद में वे मान गए और पुराने सम्बन्ध सामान्य हो गए। मैं साल 1942 की बात कर रहा हूं”।

    उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन ने जानबूझकर ‘बच्चन’ सरनेम चुना था। आगे बताते हुए वे बोले, “नमेरे पिता ने जानबूझकर हमें बच्चन नाम दिया क्योंकि सरनेम से जाति का पता चलता था जब मेरा नाम स्कूल में लिखाया जाना था, तो मुझसे मेरा सरनेम पूछा गया। उसी समय मां और पिता जी ने फैसला किया कि वे मुझे जाति से जाति का सरनेम नहीं देंगे, बल्कि मेरे पिता का उपनाम प्रयोग करेंगे, उनका कविनाम, जिसे वे कविता लिखने के लिए प्रयोग करते थे, ये मेरी जाति का संकेत छिपाने के लिए किया गया”।