मौनी रॉय मुझसे बेहतरीन नागिन हैं: सुरभि चंदना
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों नागिन बन कर दर्शकों का दिल जीत रही हैं। उन्हें नागिन 5 में बानी के रूप में काफी प्यार मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस और लोगों से बात की। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा कि मौनी रॉय उनसे बेहतर नागिन हैं।
सुरभि इस बात से तुरंत सहमत हो गईं। उन्होंने जवाब में कहा, ''इसमें कोई शक नहीं। मौनी कमाल की नागिन थीं और वो हमेशा रहेंगी। मैं तुमसे पूरी तरह सहमत हूं कि मौनी मुझसे बेहतर हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें उन्हें कोई दूसरा हर पाएगा।''
View this post on Instagram
सीरीयल में उनकी और शरद मल्होत्रा की कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मेरे पास ऐसे सवालों का जवाब नहीं होता, हालांकि लेकिन ज्यादातर क्रेडिट राइटर्स को जाता है जिन्होंने हमारे कैरेक्टर्स लिखे हैं। उसके बाद डायरेक्टर हैं जिनके विजन की वजह से ऑनस्क्रीन यह और बेहतरीन हो जाता है और उसके बाद हमें क्रेडिट जाता है जो इसमें अपना थोड़ा सा एक्सपीरियंस और क्रिएटिविटी जोड़ते हैं। मैं और शरद ज्यादा नहीं सोचते और नेचुरल तरीके से परफोर्म करते हैं और इस तरह से ये स्क्रीन पर मैजिकल हो जाता है।''
शरद मल्होत्रा को पिछले दिनों कोविड हो गया था लेकिन ठीक होने के बाद वो दोबारा काम पर लौट आए हैं और एक बार फिर इस सीरीयल में ट्विस्ट और टर्न भरपूर दिखाए जा रहे हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें