मुनमुन दत्ता ने ‘तारक मेहता...’ के ‘टपु’ से अफेयर के लिए ट्रोलिंग पर कहा- ‘खुद को भारत की बेटी कहते शर्म आती है”

    मुनमुन दत्ता ने कहा- ‘खुद को भारत की बेटी कहते शर्म आती है”

    मुनमुन दत्ता ने ‘तारक मेहता...’ के ‘टपु’ से अफेयर के लिए ट्रोलिंग पर कहा- ‘खुद को भारत की बेटी कहते शर्म आती है”

    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता इस समय बहुत चर्चा/विवादों में आ गई हैं। और इसका कारण है शो पर ‘टपु’ का किरदार निभाने वाले राज अनादकट से उनके अफेयर की खबर। दरअसल, ये तो आपको पता ही है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देश के सबसे पॉपुलर टीवी शोज़ में से एक है।

    ऐसे में मुनमुन और राज के अफेयर की खबर से शो के फैन्स शॉक रह गए। लेकिन कुछ ही देर में माहौल बदतर हो गया और लोग राज से 9 साल बड़ी होने के लिए मुनमुन को ट्रोल करने लगे।

    अब मुनमुन ने इस ट्रोलिंग को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में ‘आम लोगों के नाम’ नोट में लिखा, “मुझे आपसे इससे बेहतर की उम्मीद थी। लेकिन कमेन्ट सेक्शन में आपने जो गंद मचाया है, यहां तक कि तथाकथित ‘पढ़े-लिखे’ लोगों ने, वो साबित करता है कि समाज के तौर पर हम कितने पिछड़े हुए हैं”।

    मुनमुन ने लिखा कि लोग अपनी ‘हंसी’ की कीमत पर औरतों की उम्र का मज़ाक उड़ाते हैं, स्लट-शेमिंग करते हैं, मॉम-शेमिंग करते हैं। और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी इस हंसी से किसी का मेंटल ब्रेकडाउन हो सकता है।

    ये कहते हुए कि उन्हें अब ‘भारत की बेटी’ कहलाने में शर्म आती है, मुनमुन ने लिखा, “लोगों को एंटरटेन करने के 13 साल और किसी को मेरा सम्मान उछालने में 13 मिनट भी नहीं लगे। तो अगली बार जब कोई क्लीनिकली डिप्रेस हो या अपनी जान लेने की तरफ बढ़ जाए, तो रुकिएगा और सोचिएगा कि क्या वो आपके शब्द थे या नहीं, जिसने एक व्यक्ति को किनारे पर धकेला!”।