नागिन 5 प्रोमो: बानी को मिली स्पेशल पावर, क्या अब मारकाट दे पाएंगी मात?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
नागिन के पिछले एपिसोड में नागिन बानी (सुरभि चंदना) और वीर (शरद मल्होत्रा) के बीच कई बेहतरीन पल दिखाए गए। लेकिन पिछले
एपिसोड की बड़ी हाईलाइट्स मारकाट का सच था। दिखाया गया कि मारकाट एक नहीं बल्कि दो हैं। लेकिन बानी इतना तो समझ गई थी कि
मारकाट एक नहीं बल्कि दो जगह पर एक समय पर हो सकती है। इसके लिए वो सबूत भी इक्ट्टठा करती। हालांकि उसे अपने परिवार और जय
पर होने वाले हमलों को देखते हुए घर छोड़ना पड़ता है।
View this post on Instagram
अब नए प्रोमो के मुताबिक जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बानी दोबारा अपने परिवार को बचाने के लिए घर लौटेंगी। उनको एक
स्पेशल पावर मिलेगी जिससे वो मारकाट के प्लान का पहले ही पता लगा पाएंगी। नागिन बानी को इस पावर के बाद वो सभी खराब चीजें होने
से पहले ही पता लग जाएंगी जो होने वाली हैं। लेकिन क्या मारकाट से निपटने के लिए इतना काफी होगा? क्या वो अपनी सास मारकाट से खुद
को और अपने परिवार को बचा पाएगी?
View this post on Instagram
हालांकि एपिसोड्स में तक बानी और वीर के बीच की कैमेस्ट्री भी दिखाई जा रही थी लेकिन क्या बानी के घर से जाने के बाद शरद बानी को
मिस करेंगे? वहीं विलेन की भूमिका में रहने वाले जय जो कि अभी साइड होते नजर आ रहे हैं क्या वो भी आगे हाईलाइट होकर उभरेंगे?
फिलहाल तो हमें इन सबके लिए इंतजार ही करना होगा।
- share
- Tweet
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें