नहीं बदले जाएंगे नट्टू काका; ‘तारक मेहता...’ प्रोड्यूसर ने कहा, “मैं शो में उनके योगदान का सम्मान करता हूं”
नहीं बदले जाएंगे नट्टू काका
टीवी के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स के लिए 3 अक्टूबर को ये शॉकिंग खबर आई थी कि नट्टू काका नहीं रहे। इस किरदार को निभाने वाले, और कई बार जीवन में इसी नाम से पहचानेजाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का कैंसर से लम्बी जंग के बाद निधन हो गया था। हाल ही में इस तरह की ख़बरें आई थीं कि घनशयाम नायक के जाने के बाद अब शो में ‘नट्टू काका’ के किरदार में किसी और को कास्ट किया जाएगा।
लेकिन कुछ फैन्स का कहना था कि उनके लिए घनश्याम दास ही ‘नट्टू काका’ थे, हैं और रहेंगे। ऐसे फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा है कि उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है।
एक ताज़े इंटरव्यू में प्रोड्यूसर साहब ने कहा है कि नायक सिर्फ एक एक्टर नहीं थे, बल्कि उनके दोस्त भी थे। उन्होंने यकीन दिलाया कि वो ‘नट्टू काका’ को रिप्लेस नहीं करने वाले और फैन्स से कहा कि ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए मोदी ने कहा, “सीनियर एक्टर (नायक) को गुज़रे हुए मुश्किल से एक महीना हुआ है। घनश्याम नायक उर्फ़ नट्टू काका एक दोस्त रहे हैं और मैंने कितने सालों तक उनके साथ काम किया है। मैं शो पर उनके योगदान को बहुत महत्त्व देता हूं। अभी तक तो। उनके किरदार को रिप्लेस करनेय उनकी जगह कोई दूसरा एक्टर लाने का हमारा प्लान नहीं है। बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं लेकिन मैं दर्शकों से आग्रह करूंगा कि इनपर ध्यान न दें”।
बता दें, ये अफवाह तब वायरल हुई थी जब गडा इलेक्ट्रॉनिक्स (शो में जेठालाल की दुकान) में बैठे हुए एक व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।