निक्की तंबोली ने बिग बॉस 14 में जान कुमार सानू पर लगाए ज़बरदस्ती किस करने के आरोप पर दी सफाई!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 14 के सबसे सनसनीखेज मोमेंट्स में से एक था निक्की तंबोली का जान कुमार सानू पर बिना इजाज़त किस करने का आरोप लगाना। हालांकि जान ने निक्की के इन आरोपों को खारिज किया था मगर सोशल मीडिया पर ताबतक बवाल हो चुका था। अब एक नए इंटरव्यू में निक्की ने अपने उन आरोपों पर सफाई दी है। निक्की ने इस इंटरव्यू में कहा कि जान ने उन्हें ‘ज़बरदस्ती’ किस नहीं किया था। लेकिन उन्हें पूरा अधिकार था कि वो नेशनल टीवी पर उन्हें ये कह सकें कि जान उनके फ़िज़िकल स्पेस में न आएँ, क्योंकि उन्होने भी नेशनल टीवी पर उनकी तरफ कदम बढ़ाए थे।
View this post on Instagram
स्पॉटबॉय से बात करते हुए निक्की ने कहा, ‘घर के अंदर हम दोस्त थे और (दोस्तों के लिए हग करना और किस करना नॉर्मल है)। तो, बीच में, हमारी लड़ाई हुई क्योंकि उन्होने मुझे नोमिनेट किया और मैं उनसे नाराज़ हो गई। उसके बाद, उन्होने सॉरी कहते हुए मुझसे माफी मांगी, मुझसे गलती हो गई। माना रहा था मुझे। लेकिन मैं बहुत गुस्सा थी... इसलिए मैं उसकी माफी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी’। निक्की ने आगे कहा, ‘तो उस डिस्कशन में मैंने उसे कहा कि जो आप मुझे किस करते रहते हो, वो मत करना। वो ज़बरदस्ती बिलकुल भी नहीं था। लेकिन जान ने उसे गलत तरीके से यह कहते हुए प्रेजेंट किया कि मैंने नेशनल टीवी पर उनपर आरोप लगाया। लेकिन किस भी तो आप मुझे नेशनल टीवी पर कर रहे थे न। तो वहीं बोलुंगी न कि मुझे किस मत करो’।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें