जातिवादी टिप्पणी के लिए युविका चौधरी पर लगीं गैर-ज़मानती धाराएं, मुनमुन दत्ता पर तीसरी एफ़आईआर दर्ज!

    जातिवादी टिप्पणी के लिए युविका चौधरी पर लगीं गैर-ज़मानती धाराएं

    जातिवादी टिप्पणी के लिए युविका चौधरी पर लगीं गैर-ज़मानती धाराएं, मुनमुन दत्ता पर तीसरी एफ़आईआर दर्ज!

    पिछले कुछ समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों द्वारा जातिवादी टिप्पणी इस्तेमाल करने के कई मामले सामने आए। टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने अपने एक वीडियो में मेकअप करते हुए ऐसी टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई। बात यहीं तक नहीं रुकी, मुनमुन के खिलाफ #ArrestMunmunDatta ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग मुद्दों में आ गया। इसके बाद उनपर एफ़आईआर भी दर्ज करवाई गई। बात यहां पहुंच गई है कि अब मुनमुन के खिलाफ इसी मामले में एक तीसरी एफ़आईआर भी दर्ज हो गई है। वहीं युविका चौधरी का भी एक वीडियो आल ही में विवादों आ गया जिसमें उन्होने वहीं टिप्पणी की है, जो मुनमुन ने की थी।

    युविका को भी सोशल मीडिया से आलोचना तो झेलनी ही पड़ी, साथ ही उनके खिलाफ हरियाणा की हांसी पुलिस ने एससी एसटी एक्ट की गैर-ज़मानती धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है और इस मामले में पुलिस जल्द ही एक्ट्रेस्स को नोटिस भेजेगी।

    मुनमुन की बात करें तो उनके खिलाफ पहले ही हरियाणा और मध्यप्रदेश में एफ़आईआर दर्ज हुई थी, अब महाराष्ट्र में भी एफ़आईआर दर्ज हो चुकी है। युविका और मुनमुन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती नज़र आने के कुछ ही समय बाद माफी मांग ली थी।