पार्थ समथान ने पिछले साल कोविड 19 से जुड़े नियम तोड़ने को लेकर दी ये सफाई!

    पार्थ समथान ने पिछले साल कोविड 19 से नियम तोड़ने को लेकर दी सफाई!

    पार्थ समथान ने पिछले साल कोविड 19 से जुड़े नियम तोड़ने को लेकर दी ये सफाई!

    पिछले साल कोरोनावायरस से रिकवर होने वाले एक्टर पार्थ समथान, इस महामारी की मौजूदा दूसरी लहर से काफी सचेत हैं। पार्थ ने बताया कि जब उन्हें ये बीमारी हुई थी उस समय बहुत कन्फ़्यूजन था, लेकिन अब लोग ज़्यादा जागरूक हैं। कोरोना से लड़ने का अपना अनुभव और खासकर उस विवाद, जब बीएमसी ने उनपर कोरोना के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया था, पर बात करते हुए पार्थ ने बताया कि उन्हें इसलिए क्वारंटीन करने को कहा गया था क्योंकि उनका एक ‘हेल्पर’ कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था।

    स्पॉटबॉय से बात करते हुए पार्थ ने कहा, ‘जब मैं पॉज़िटिव टेस्ट हुआ, बाद में मेरा हेल्पर भी पॉज़िटिव हो गया। लेकिन बाद में मेरी रिपोर्ट्स नेगेटिव आ गईं मगर उसकी रिपोर्ट्स पॉज़िटिव ही आईं। और मुझे घर में बैठने को कहा गया क्योंकि मेरा हेल्पर पॉज़िटिव था। जो कि मेरे लिए सुरक्षित नहीं था क्योंकि मेरे डॉक्टर ने साफ बताया था कि अगर आप नेगेटिव हो चुके हैं और आपका हेल्पर पॉज़िटिव है तो आप दोनों का साथ रहना सुरक्षित नहीं है। जो लोगों को समझ नहीं आया। उन्हे लगा कि अगर एक व्यक्ति पॉज़िटिव है तो पूरे परिवार को घर में ही रहना चाहिए’। बता दें, इससे पहले पार्थ ने अपने घर से निकालने के पीछे ‘पैनिक अटैक’ को वजह बताया था। बाद में उन्होने मुंबई ही छोड़ दी थी और पुणे में जाकर रहने लगे थे।