14 साल की उम्र में 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' पर 1 करोड़ जीतने वाले रवि मोहन सैनी बने IPS ऑफिसर!

    14 साल की उम्र में 'केबीसी जूनियर' जीतने वाला लड़का बना IPS

    14 साल की उम्र में 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' पर 1 करोड़ जीतने वाले रवि मोहन सैनी बने IPS ऑफिसर!

    किस्मत कैसे किसी को एक बार में सितारा बना सकती है, इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिलता है टीवी के सबसे पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर। अमिताभ बच्चन के इस भयानक लोकप्रिय शो पर मात्र 14 साल की उम्र में रवि मोहन सैनी ने सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर, 1 करोड़ रूपए जीते थे। आज उस चमत्कारिक लम्हे के लगभग 20 साल बाद, रवि एक आईपीएस ऑफिसर बन गए हैं।

    14 साल की उम्र में 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' पर 1 करोड़ जीतने वाले रवि मोहन सैनी बने IPS ऑफिसर!

    मंगलवार को, रवि सैनी ने (अब 33 साल उम्र) ने पोरबंदर में एसपी की पोस्ट पर चार्ज सम्भाला। इंडियन एक्सप्रेस से अपने सफ़र के बारे में बात करते हुए रवि ने बताया, ‘स्कूल की पढ़ाई के बाद, मैंने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जयपुर से MBBS किया। मैं MBBS के बाद अपनी इंटर्नशिप कर रहा था जब मेरा UPSC क्लियर हुआ। मेरे पिता नेवी में थे और उन्हीं से प्रेरित होकर मैंने अब पुलिस फ़ोर्स जॉइन की है।’ सैनी ने 2014 में इंडियन पुलिस सर्विसेज़ के लिए क्वालीफाई किया था, उनकी ऑल इंडिया रैंक 461 थी। अपने नए रोल के बारे में बात करते हुए रवि ने बताया, ‘पोरबंदर में कोविड-19 को देखते हुए लॉकडाउन का पालन करवाना इस वक़्त मेरा सबसे बड़ा रोल है। और लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है।’ ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ लौत्न्ने के लिए तैयार है, देखते हैं इस बार किसके सपने पूरे होते हैं।