‘सिया के राम’ एक्टर आशीष शर्मा राजस्थान में अपने गांव जाकर बने किसान; फैसले के पीछे बताई ये इमोशनल वजह!

    ‘सिया के राम’ एक्टर आशीष शर्मा राजस्थान में अपने गांव जाकर बने किसान

    ‘सिया के राम’ एक्टर आशीष शर्मा राजस्थान में अपने गांव जाकर बने किसान; फैसले के पीछे बताई ये इमोशनल वजह!

    टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाने वाले आशीष शर्मा अब किसान बन गए हैं। जी हां! वेब सीरीज “मोदी: जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन’ में युवा नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले आशीष ने आर्गेनिक फार्मिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उनका ये फैसला ‘मां प्रकृति के करीब’ जाने के लिए है।

    एक बड़े अख़बार से बात करते हुए आशीष ने कहा, “हा जीवन की साधारण खुशियों को भूल गए थे। शुक्र है, इस महामारी ने हम सभी को एक बार अपने अन्दर झांककर ये सोचने का मौका दिया कि हमें जीवन से क्या चाहिए। मुझे एहसास हुआ है कि जीवन में छोटी-छोटी चीज़ें, इसे और खूबसूरत बनाती हैं। मैंने फैसला किया कि मैं अपनी जड़ों की तरफ वापिस लौटूंगा और किसान बनूंगा। खेती सालों से हमारा प्रोफेशन रहा है लेकिन एक दूरी आ गई क्योंकि मैं मुंबई चला गया था। इसलिए, मैंने वापिस आने का, जीवन में एक समग्र सोच लाने का और एक उपयोगी ज़िन्दगी जीने का फैसला किया”।

    आशीष का फार्म जयपुर के पास है। उन्होंने बताया कि गांव में उनकी 40 एकड़ ज़मीन है और उनके पास 40 गाएं हैं। उन्होंने कहा, “आईडिया है कि स्वस्थ खाने को एक बड़े तरीके से प्रोमोट किया जाए। मेरा लक्ष्य प्रकृति मां के करीब जाना है साथ ही, नेरे नेचुरल ज़िन्दगी जीने के बारे में जागरूकता फैलाना है”। आशीष अब करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ में नज़र आएंगे।