सुनील ग्रोवर खुद को नहीं मानते 'इंटरेस्टिंग' व्यक्ति, इसीलिए पसंद है दूसरे के भेस में रहना; बोले- मुझे साड़ी पहना दो, मैं खुश रहूँगा!

    सुनील ग्रोवर बोले- मुझे साड़ी पहना दो, मैं खुश रहूँगा!

    सुनील ग्रोवर खुद को नहीं मानते 'इंटरेस्टिंग' व्यक्ति, इसीलिए पसंद है दूसरे के भेस में रहना; बोले- मुझे साड़ी पहना दो, मैं खुश रहूँगा!

    कपिल शर्मा के शो पर अपने किरदारों- डॉक्टर गुलाटी, गुत्थी और रिंकू भाभी, के लिए मशहूर एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हर किसी को हंसी से लोटपोट किया है। और उन्हें ये कुबूल करने में कोई हर्ज नहीं है कि उन्हें परफॉर्म करते वक़्त अपनी असली पहचान छुपाने में मज़ा आता है। वो भी इतना ज्यादा कि उन्हें किसी और का किरदार निभाने में ख़ुशी मिलती है। सुनील का कहना है, ‘ये अपनी पहचान छुपाने जैसा है। मैं अपने आप से कम्फर्टेबल नहीं हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इंटरेस्टिंग व्यक्ति नहीं हूँ। मुझे किसी और का भेस बनाना पसंद है क्योंकि तब, मैं अपने आप को भूल जाता हूँ, और कोई और बन जाता हूँ। पता नहीं क्यों मुझे औरत बनना बड़ा पसंद है। मुझे बस एक साड़ी पहना दो, मैं खुश रहूँगा।’ 

    सुनील के क्राफ्ट में एक किरदार में बदल जाना और सीधा उसमे ढल जाना शामिल है। उन्होंने बताया, ‘मेरे लिए ये बहुत आसान है क्योंकि मैं लोगों को देखता रहता हूँ। मैं उनकी बॉडी लैंग्वेज नोटिस करता हूँ। वो कैसे बिहेव करते हैं और रियेक्ट करते हैं। मुझे ह्यूमन बिहेवियर में, साइकोलॉजी में जेनुइन इंटरेस्ट है। मैं लोगों को देखता हूँ और फिर समझने की कोशिश करता हूँ कि वो किस स्टेट ऑफ़ माइंड में हैं। ये मेरे लिए मेडिटेशन जैसा है।’