‘तारक मेहता...’ की मुनमुन दत्ता उर्फ ‘बबीता जी’ के जातिवादी कमेन्ट पर बवाल; ट्विटर पर अरेस्ट की मांग!

    ‘तारक मेहता...’ की मुनमुन दत्ता उर्फ ‘बबीता जी’ के जातिवादी कमेन्ट पर बवाल

    ‘तारक मेहता...’ की मुनमुन दत्ता उर्फ ‘बबीता जी’ के जातिवादी कमेन्ट पर बवाल; ट्विटर पर अरेस्ट की मांग!

    टीवी के बेहद पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बबीता जी’ का किरदार निभाने वाली एक्टर मुनमुन दत्ता एक बहुत बड़े विवाद में पड़ गयी हैं। मुनमुन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होने एक जातिवादी टिप्पणी का प्रयोग किया है। उनकी ये टिप्पणी एक जाति-समुदाय को आहत करने वाली है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गरम हो गया है। मुनमुन ने इस वीडियो में अपने फैंस के साथ कुछ बातचीत की। अपने मेकअप को लेकर बात करते हुए मुनमुन ने कहा, “लिप टिंट को हल्का सा मेकअप की तरह लगा लिया है क्योंकि मैं यूट्यूब पे आने वाली हूँ और मैं अच्छा दिखना चाहती हूँ। भं* की तरह नहीं दिखना चाहती हूं”।

    बता दें, मुनमुन ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है वो 19वीं सदी में सावरणों द्वारा उन जातियों के लिए इस्तेमाल किया गया था जो सफाई का काम करते थे और मैला ढोते थे। मुनमुन की ये टिप्पणी ट्विटर पर बेतरह वायरल हो गई है और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग के साथ #ArrestMunmunDutta टॉप पर ट्रेंड करने लगा है। हालांकि, मुनमुन ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है और कहा है कि ‘लैंगवेज बैरियर के कारण’ उन्हें इस शब्द के सही अर्थ की जानकारी नहीं थी और उन्होने इसका प्रयोग “जानबूझकर बेज़्ज़ती करने, डराने, नीचा दिखाने या किसी की भावना आहात करने के लिए नहीं किया”।