तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 3000 एपिसोड किए पूरे; गिनिज बुक में दर्ज होगा नाम?

    सीरीयल तारक मेहता का उल्टा चश्मा गिनिज बुक में होगा दर्ज?

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 3000 एपिसोड किए पूरे; गिनिज बुक में दर्ज होगा नाम?

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरीयल को टेलीकास्ट होते हुए करीब 13 साल हो गए हैं। इस शो में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और शैलेश लोढ़ा जैसे कलाकार हमेशा शो का के लीड रोल में रहे हैं। शो ने हाल ही में अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था और अब प्रोड्यूसर असित मोदी की नजर है कि शो का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो।

    पहले 2600 एपिसोड पूरे होने पर शो का रिकॉर्ड बना था और अब हाल ही में सीरीयल ने 3000 एपिसोड पूरे किए हैं। न सिर्फ इंडिया बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा दुनियाभर में सबसे ज्यादा चलने वाला सीरीयल बन गया है।

    तारक मेहता के एक नजदीकी सोर्स ने कोईमोई को बताया, ''टीम जरूरी प्रक्रिया पूरी कर रही है। वो गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अप्लाई करने वाले हैं। तारक मेहता सालों से टीवी पर सबसे ज्यादा चलने वाला सीरीयल रहा है और अब इसे दुनियाभर में आधिकारिक तौर पर घोषित किया जाएगा। ऑफिशियली कंफर्म करना अभी थोड़ा जल्दी होगा, पहले हम पॉजिटिव रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं।''

    वेबसाइट ने असित मोदी से भी इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने कहा, ''मैं जल्द ही इस पर बात करूंगा।'' बता दें कि मुंबई में लगे प्रतिबंधों के चलते फिलहाल शो की शूटिंग गुजरात के सिलवासा में हो रही है।