'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पूरे हुए 3 हजार एपिसोड्स, डायरेक्टर बोले- अब 5 हजार का लक्ष्य

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पूरे हुए 3 हजार एपिसोड्स

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पूरे हुए 3 हजार एपिसोड्स, डायरेक्टर बोले- अब 5 हजार का लक्ष्य

    टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 3 हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। शो के डायरेक्टर मालव रजदा ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इसे हैप्पीसोड्स बताए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने गोकुलधाम सोसाइटी के सेट की तस्वीर शेयर की है जिसमें 3000 एपिसोड्स को फूलों से लिखा हुआ है।

    इसके साथ ही मालव ने लिखा, ''इस शो के साथ जुड़कर काफी खुशी और गर्व महसूस कर रहा हूं... अभी तक ये सफर मजेदार रहा है। अब अगला टारगेट 5000 हैप्पीसोड्स का।''

    सुनैना फौजदार हाल ही में इस शो से जुड़ी हैं। उन्होंने भी इस बात की खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है और खुशी जताई है।

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पूरे हुए 3 हजार एपिसोड्स, डायरेक्टर बोले- अब 5 हजार का लक्ष्य

    एक एक करके बाकी कैरेक्टर्स भी इस पर खुशी जता रहे हैं। माधवी भिड़े ने शो की एक क्लिप शेयर की है और बताया है कि 3 हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं। जो क्लिप उन्होंने शेयर की है, उसे अपना फेवरेट एक्ट बताया है।

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को हाल ही में 12 साल पूरे हुए हैं। शो में पिछले दिनों कुछ बदलाव हुए हैं। अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता और रोशन सोढ़ी का रोल करने वाले गुरचरण सिंह ने शो छोड़ दिया है। अंजलि का रोल सुनैना कर रही हैं और सोढ़ी का रोल अब बलविंदर सिंह सूरी करते हैं।