तारक मेहता के नट्टू काका को सिर्फ 3 रुपये के लिए 24 घंटे करना पड़ता था काम

    तारक मेहता के नट्टू काका को सिर्फ 3 रुपये के लिए 24 घंटे करना पड़ता था काम

    तारक मेहता के नट्टू काका को सिर्फ 3 रुपये के लिए 24 घंटे करना पड़ता था काम

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नट्टू काका का रोल करने वाले एक्टर घनश्याम नायक अब हमारे बीच नही हैं। 76 साल के एक्टर का कैंसर के कारण 3 अक्टूबर को निधन हो गया। उनकी जिंदगी तमाम मुश्किलों से भरी हुई थीं। वो सड़कों पर परफोर्म करते थे और सिर्फ 3 रुपये के लिए उन्हें 24 घंटे भी काम करना पड़ता था।

    दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में घनश्याम ने एक बार बताया था, ''एक दौर था, जब सिर्फ 3 रुपए के लिए मुझे 24 घंटे काम करना होता था। ईमानदारी से कहूं तो 10-15 साल पहले हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलता था। इनफैक्ट कभी-कभी हमें हमारी फीस भी नहीं मिल पाती थी। तब मैं अपने पड़ोसियों से पैसे उधार लेकर घर का किराया और बच्चों की स्कूल फीस भरता था।"

    एक्टर ने बताया था, ''मैंने अपनी पूरी जिंदगी स्ट्रगल में लगा दी। हालांकि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करने के बाद मेरी लाइफ में ठहराव आ गया। मैंने पैसा कमाना शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज मुंबई में मेरे दो घर हैं।"

    घनश्याम ने 100 से ज्यादा हिंदी, गुजराती फिल्मों और 350 टीवी शोज में काम किया था। उन्होंने बॉलीवुड में बेटा, आंखें, क्रांतिवीर, बरसात, इश्क, चाइना गेट, कच्चे धागे, हम दिल दे चुके सनम, लज्जा, तेरे नाम, खाकी जैसी फिल्मों में काम किया था।