द कपिल शर्मा शो: करण जौहर ने खोली काजोल की पोल, बताया कभी अक्षय कुमार पर फ़िदा थीं !

    द कपिल शर्मा शो: करण जौहर ने खोली काजोल की पोल !

    द कपिल शर्मा शो: करण जौहर ने खोली काजोल की पोल, बताया कभी अक्षय कुमार पर फ़िदा थीं !

    कॉमेडियन कपिल शर्मा हर हफ्ते अपने शो में अलग-अलग एक्टर्स को अपनी फ़िल्में प्रमोट करने के लिए बुलाते हैं। लकिन इस बार उन्होंने बॉलीवुड के सबसे ख़ास दो एक्टर्स और जिगरी दोस्तों करण जौहर और काजोल को अपने शो पर आमंत्रित किया। करण और काजोल ने इस शो पर आकर खूब मज़ा किये और जनता का भी इससे खूब मनोरंजन हुआ।

    करण और काजोल की दोस्ती 30 साल पुरानी है और इन दोनों के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव भी आये हैं। कपिल के शो पर आकर करण और काजोल ने अपने रिश्ते, दोस्ती और बाकी बातों के बारे में खुलकर बात की और एक-दूसरे की पोल भी खोली। आइये आपको बताते हैं कि हमें इस एपिसोड ने करण और काजोल के बारे में क्या ख़ास जानने को मिला।

    काजोल और करण की पहली मुलाकात

    करण और काजोल ने सबसे पहले करण की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म कुछ कुछ होता है में काम किया था। लेकिन इन दोनों की मुलाकात इससे कई सालों पहले हुई थी। असल में करण के माता-पिता यश जौहर और हीरू, काजोल की माँ तनूजा को पहले से जानते थे। दोनों के फिल्मी परिवार से होने की वजह से इन दोनों की पहली मुलाक़ात एक बॉलीवुड पार्टी में हुई थी, जहां करण थ्री पीस सूट में पहुंचे थे। करण के ऑउटफिट को देखकर काजोल उनपर खूब हंसी थी, जिसकी वजह से वे शर्मिंदा हुए और पार्टी से चले गये। उस समय करण 17 साल के थे।

    काजोल का अक्षय कुमार पर क्रश

    इन दोनों की दोस्ती एक दूसरी फ़िल्मी पार्टी में हुई थी, जब करण और काजोल साथ में मिलकर अक्षय कुमार को ढूँढने निकले थे। करण ने बताया, 'मैं और काजोल दोबारा फिल्म हेना के प्रीमियर पर मिले थे। उस समय काजोल, अक्षय कुमार को पसंद किया करती थीं और पूरे प्रीमियर पर अक्षय को ढूंढ रही थीं। तब मैं उनका साथ देने के लिए उनके साथ मिलकर अक्षय को ढूंढ रहा था। पूरे इवेंट में हमें अक्षय कुमार तो नहीं मिले लेकिन हमारी दोस्ती ज़रूर हो गयी।' इसके बाद क्योंकि दोनों साउथ बॉम्बे के निवासी थे, दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना शुरू हुआ और दोस्ती और गहरी हो गयी।

    काजोल और करण के नाम के फंडे

    कपिल ने बहुत मजेदार बात काजोल के नाम के बारे में सभी को बताई। असल में काजोल के पिता उनका नाम कार की कंपनी के नाम पर रखना चाहते थे। काजोल ने इसपर कहा, 'मेरे पिता मेरा नाम मर्सेडीज रखना चाहते थे। उनका मानना था कि अगर एक इन्सान अपनी बेटी के नाम पर कार कंपनी का नाम रख सकता है तो मैं अपनी बेटी का नाम कार कंपनी के नाम पर क्यों नहीं रख सकता!' वहीं करण ने अपने नाम के बारे में बताया कि उनका असली नाम राहुल है। उन्होंने कहा, 'मेरी जन्मपत्री में मेरा नाम राहुल कुमार जौहर है। लेकिन मेरे पासपोर्ट में मेरा नाम करण है। मेरे माता-पिता ने मेरा नाम राहुल रखा था लेकिन मेरे जन्मदिन के 6 दिन बाद मेरी माँ को सपना आया था कि मेरा नाम करण होना चाहिए तो उन्होंने मेरा नाम बदल दिया।

    करण का जन्मदिन हर साल भूल जाती हैं काजोल

    करण ने काजोल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसा दोस्त दुनिया में किसी का नहीं हो सकता। काजोल को अपने रिश्ते बहुत अच्छे से निभाने आते हैं। हालाँकि वो हर साल करण का जन्मदिन ज़रूर भूल जाती है और उन्हें फ़ोन करके हमेशा डांटती भी हैं। करण ने कहा कि काजोल हमेशा या तो उनके जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें फ़ोन करके विश करती हैं या फिर एक दिन बाद। उन्होंने इतने सालों की दोस्ती में कभी उनके जन्मदिन के दिन विश नहीं किया।

    करण और उनके रंगीन अंडरवियर

    कपिल ने करण जौहर से उनके विदेश जाने पर ढेर सारे बैग्स ले जाने के बारे में पूछा। उन्होंने ये भी पूछा कि करण के बारे में अफवाह है कि वो एक सूटकेस में सिर्फ रंग-बिरंगे अंडरवियर भरकर लेकर जाते हैं ऐसा क्यों? करण इस सवाल पर थोड़ा शर्मा गये और उन्होंने बताया कि अगर वो लम्बे आउटडोर शिड्यूल के लिए कहीं जाते हैं तो वे कपड़ें धोने में यकीन नहीं रखते। तो 30 दिनों के लिए करण 30 अंडरवियर लेकर जाते हैं, क्योंकि वो उनकी धुलाई में विश्वास नहीं रखते। इसके साथ ही करण ने बताया कि उन्हें रंग-बिरंगे अंडरवियर पसंद हैं।

    करण और करीना

    कपिल ने करण को फिल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म के समय की एक तस्वीर दिखाई, जिसे देखकर करण ने करीना कपूर के बारे में दिलचस्प बातें बतायीं। शो की शुरुआत में अर्चना पूरण सिंह से मिलने के बाद करण ने बताया था कि कभी ख़ुशी कभी ग़म की पू (करीना कपूर) का किरदार कुछ कुछ होता है कि मिस ब्रिगेंजा (अर्चना) से प्रेरित था। बाद में तस्वीर देखने के बाद करण ने करीना के बारे में बताया कि कभी ख़ुशी कभी ग़म की शूटिंग के दौरान उन्हें ऋतिक रोशन को सपोर्ट करते हुए एक शॉट देना था। जैसे ही कैमरा ऑन हुआ करीना फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके 20-30 सेकंड बाद करण ने शॉट को ख़त्म कर दिया। उनके मुताबिक करीना को लग रहा था कि क्योंकि फिल्म में बहुत बड़े-बड़े स्टार्स हैं तो उन्हें भी अपनी एक्टिंग की कला का अच्छे प्रदर्शन करना चाहिए।

    लेकिन करीना की एक्टिंग यही ख़त्म नहीं हुई। करण ने आगे बताया कि जब दादी के अंतिम संस्कार का शूट पूरा हो गया और सभी ने पैक अप कर लिया तब करीना, करण के पास आई और उन्होंने पूछा कि इस सीन में कौन मर गया है? इसपर करण काफी सरप्राइज हुए और बाद में उन्होंने करीना को बताया कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की माँ का निधन हुआ है। इसपर करीना ने कहा कि वो ज्यादा ही रो ली, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। और ये थी करीना कपूर खान की कहानी!