कपिल शर्मा की इच्छा के बिना ऑफ एयर नहीं हो सकता उनका शो: राजीव ठाकुर

    कपिल की इच्छा के बिना ऑफ एयर नहीं होगा उनका शो: राजीव ठाकुर

    कपिल शर्मा की इच्छा के बिना ऑफ एयर नहीं हो सकता उनका शो: राजीव ठाकुर

    कपिल शर्मा शो पिछले काफी समय से बंद है और ऐसे में ये कहा जाने लगा कि क्या कपिल शर्मा का शो वाकई में बंद हो गया है और वो दोबारा नही आएंगे। कपिल के बचपन के दोस्त और कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने कपिल के शो के बारे में तो बात की ही साथ ही ये भी बताया कि सुनील ग्रोवर के जाने से क्या हुआ है।

    पिंकविला से बात करते हुए राजीव ने कहा, ''कपिल और मैं कॉलेज के दिनों से दोस्त हैं। हम अक्सर साथ में प्ले किया करते थे। लेकिन कपिल एक सिंगर बनना चाहता था, चंदन प्रभाकर और मैं हमेशा कहते थे कि तेरी जुबान बड़ी स्ट्रॉन्ग है। वह बहुत अच्छा बोलता था, कई बार मुझे लगता था कि वह खुद एडिट मशीन है। कई बार ऐसा होता था कि हम चार लाइनों में एक को पंच लाइन बनाते थे, लेकिन दूसरी तरफ वो इन चारों लाइन को अकेले ही एडिट करता और उसे एक मजबूत पंच बनाता। इसलिए चंदन और मैं हमेशा कहते ते कि जहां बोलने की जरूरत होगी, वहां उसे काम मिल जाएगा, तब किसी में उसे हराने की क्षमता नहीं होगी।"

    राजीव ठाकुर शो पर कहा, ''द कपिल शर्मा शो उसके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। कपिल शर्मा शो है ना, ये उसकी जुबान वाला काम है। और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि कपिल जब तक नहीं चाहेगा तब तक शो ऑफ-एयर नहीं होगा।"

    कॉमेडियन ने सुनील ग्रोवर के बारे में बताया, "उनके (कपिल) शो में कई कलाकार आते हैं। सुनील ग्रोवर ब्रिलियंट कलाकार हैं। जब वो निकले थे शो से तो ऐसा लगा था कि शो हिल जाएगा, हिला भी होगा। लेकिन कपिल ने किसी तरह इसे मैनेज भी किया क्योंकि वह बहुत अच्छी बातचीत कर लेता है।"